News

चलती ट्रैक्टर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर; 10 की मौत एवं 3 घायल, राष्ट्रपति, पीएम, सीएम, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया, प्रभारी मंत्री नंदी, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने व्यक्त की संवेदना

मिर्जापुर।

गुरूवार/शुक्रवार को आधी रात के बाद करीब 1 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर एक दुर्घटना हुई है। जिसमें एक ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे जो जनपद भदोही से वाराणसी की तऱफ जा रहा था को पीछे से एक ट्रक द्वारा अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया गया। तत्काल इस सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। ट्रैक्टर सवार 13 लोगों में से 10 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 03 लोग घायल हो गये जिनकों तत्काल इजाल हेतु ट्रामा सेंटर(BHU) वाराणसी भिजवाया गया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग जनपद भदोही से छत ढलाई का काम कर के अपने घर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी जा रहे थे। थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव कों कब्जें में लेकर मर्चरी भिजवाया गया। घायलों को इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है। थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मृतकों मे ये है शामिल
1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी
2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
4.सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5.सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
6.राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
7.प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
8.राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
9.नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
10.रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

घायलों का नाम व पता
1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

प्रभारी मंत्री नन्दी, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जताया दुख
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने ट्विट कर शोक व्यक्त किया है और राहत के निर्देश अधिकारियो को दिया। इसी तरह केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियो को राहत एवं बचाव के निर्देश दिये।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण/रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर ज़िले के कछवा थाना क्षेत्र में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 10 लोगों के दुःखद निधन से मन व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ। घटना के बाद भाजपा अपना दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुचे और घटना की जानकारी प्राप्त की।

पीएम और सीएम ने व्यक्त की संवेदना, सहायता कोष से मृतको को मिलेंगे दो-दो लाख

यूपी के मिर्ज़ापुर जनपद में सड़क हादसे में अपनी जान गवाने वाले 10 मजदूरों के प्रति प्रधानमंत्री ने ट्विट कर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन को हर सम्भव मदद की बात कही।
10 मजदूरो के मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा की जिला प्रशासन मृतकों व घायलों के परिवार की हर संभव मदद करे। इस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मृतकों को पीएम सहायता राहत कोष से 2 लाख और मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से 2 लाख रूपये की सहायता दी जायेगी। अर्थात प्रत्येक मृतक के परिजन को चार चार लाख रूपए राहत स्वरूप दिए जाएंगे। घायलों की भी मदत की जायेगी।

मृतकों के परिवार को मिली आर्थिक सहायता

संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर के कटका में प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर ट्रक तथा ट्रेक्कर में हुई भीषण दुर्घटना के पश्चात सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – रामसिंहपुर तथा बीरबलपुर के 10 नवयुवक मजदूरों की दु:खद निधन तथा तीन मजदूरों के गंभीर रूप* से घायल होने की सूचना पाकर अपना दल “एस” की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल (केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार) द्वारा संज्ञान में लाने के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष* से मृतकों के परिवार को दो–दो लाख व घायलों के परिवार वालों को 50-50 हजार रुपए तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मृतकों और घायलों के परिवार वालों को 50–50 हजार रुपए दिए जाने के निर्देश पर मृतकों के आवास पर पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए और घायलों के परिवार वालों को 50–50 हजार का चेक वितरण कर मृतको के परिवार जनों से मुलाकात कर जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट कर प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा के शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ), हंसराज विश्वकर्मा ( जिलाध्यक्ष भाजपा तथा विधान परिषद सदस्य), धर्मेंद्र सिंह (विधान परिषद सदस्य)

साथ में डॉ नरेंद्र पटेल जी ( जिला अध्यक्ष ) , डॉ महेंद्र सिंह पटेल जी ( प्रदेश सचिव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ) , सियाराम पटेल ( प्रदेश सचिव तथा जिला पंचायत सदस्य ) , राजेन्द्र प्रसाद पटेल ( जिला पंचायत सदस्य ) , आशीष सिंह ( जिला सचिव ) , राम प्रकाश पटेल ( जोन अध्यक्ष ) ,  अनिल पटेल ( पूर्व प्रधान तथा जिला उपाध्यक्ष ) ,  राजेश सिंह पुल्ली , विनोद पटेल ( जिला उपाध्यक्ष ) , श्याम बली पटेल ( जिला महासचिव ) सहित *जिला विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के  कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । यह जानकारी गोविंद पटेल “अधिराज” जिलाध्यक्ष आई.टी.सेल वाराणसी ने दी है।

पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिन्द ने भी की मदद
कछवा दुर्घटना में मृतक परिवार को पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद ने तत्काल राहत स्वरूप एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। प्रत्येक मृतक परिवार को दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये की मदद उनके द्वारा मौके पर पहुच कर की गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!