News

आरएसएस के सेवा विभाग की ओर से से विन्ध्याचल नवरात्र मेले मे दर्शनार्थियो को वितरित किया जा रहा फल

मिर्जापुर।

विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला मे आने वाले भक्तो एवं दर्शनार्थियो के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा सेवा कार्य सेवा कार्य प्रथम दिन से ही किया जा रहा है। इस अवसर पर फल वितरण का कार्य किय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक कोतवाली रोड पुराना अस्पताल पर किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र में विंध्याचल विभाग के विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक विक्रांत जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, जिला सेवा प्रमुख कवि सिंह, जिला कार्यवाह चंद्र मोहन जी, ने विधिवत मा विन्ध्यवासिनी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चन करके किया।

इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख कवि सिंह जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संघ कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा विभाग के बैनर तले नौ दिन तक फल का वितरण किया जाता है। जिसके क्रम मे इस वर्ष भी वितरण कार्य का शुभारंभ नवरात्र के प्रथम दिवस को विभाग प्रचारक प्रतोष जी के कर किलो द्वारा किया गया, जो लगातार चलता रहेगा।

इस अवसर पर सह नगर कार्यवाहक द्वय शैलेष जी एवं रितेश जी, प्रांत घोष प्रमुख मिलन जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, विनोद जी, अनमोल जी, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन जी, अंकुर जी आदि रहे

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!