News

[08/10, 16:32] Vimlesh Agrahari: मझवा विस उपचुनाव के तैयारियों के दृष्टिगत डीएम ने प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों संग की बैठक

कहा- प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने कर्मचारियों की तत्काल कराएं फीडिंग, प्रत्येक बूथो का शत
प्रतिशत सत्यापन कराकर सुव्यवस्थित

0 शत प्रतिशत बूथों बेबकास्टिंग कराए जाने के दृष्टिगत बूथो पर करे इनवर्टर की व्यवस्था
फोटोसहित
मिर्जापुर।
397-मझवां विधानसभा उप चुनाव-2024 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें निर्वाचन से सम्बन्धित तैयारियों हेतु कार्य आवंटन किया हैें। तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस अधिकारी को जो कार्य आवंटन किया गया है। वे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ सम्पादन कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों का विस्तृत डाटा प्रत्येक दशा में 10 अक्टूबर 2024 तक फीडिंग कराकर एनआईसी में मिलान करा लें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मझंवा विधानसभा के प्रत्येक मतदेय स्थलों का सत्यापन करा लें यदि कही फर्नीचर, खिड़की, दरवाजा, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रैम्प, प्रकाश व्यवस्था आदि की कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दुरूस्त करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदेय स्थलों का बेबकास्टिंग भी कराई जाएगी इसके लिए अनवरत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने का निर्देश दिया गया फिर भी इमरजेंसी के लिए प्रत्येक बूथो पर इंर्वटर की भी व्यवस्था कराए जाने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एव उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रिटिकल व बर्नरेबुल बूथो का चिन्हाकंन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
शउन्होंने रूट चार्ट, वाहनों की व्यवस्था, स्टेशनरी छपवाना व पैकेजिंग, आनलाइन शिकायतो का निस्तारण, प्रेक्षक हेतु समस्त व्यवस्थाएं, पोलिंग पार्टियों को भेजने बैरीकेटिंग आदि की तैयारियां पहले से ही तैयार करने का निर्देश दिया।
उप निर्वाचन के तैयारियों हेतु विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी निर्वाचन से सम्बन्धित मतदान/मतगणना कार्मिक, माइक्रो आब्जर्वर आदि की नियुक्ति तथा प्रभारी अधिकारियों को स्टाफ उपलब्ध कराना, एस0एम0एस0 निगरानी से सम्बन्धित प्रशिक्षण एवं मतदान दिवस की देख रेख करने हेतु प्रभारी अधिकारी होंगें उनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में दिलीप कुमार सोनकर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अनिल कुमार वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रशान्त शुक्ला डिस्ट्रिक क्वार्डिनेटर जिला पंचायत प्रथम टीम में तथा द्वितीय टीम में श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ए0के0 सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी, लवकेश पाल प्रवक्ता राजकीय पालीटेक्निक बथुआ, महेन्द्र नाथ सोनकर उप प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर तथा टीम-3 में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। देवेन्द्र प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मतदेय स्थलों पर मूल भूत सुविधा, आर्दश आचार संहिता का अनुपालन कराना, कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराना, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रो की तैनाती, मीडिया से सम्बन्धित सूचना एवं प्रेस व प्रेसनोट आदि व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी होंगे उनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार, उप जिलाधिकारी लालगंज, उप जिलाधिकारी मड़िहान, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, कानून व्यवस्था हेतु एवं मीडिया प्रकोष्ठ के लिए भरत लाल सरोज अपर उप जिलाधिकारी, ओम प्रकाश उपाध्याय जिला सूचना अधिकारी, बेबकास्टिंग कार्य हेतु भरत लाल सरोज, अभिषेक श्रीवास्तव जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, दीप चन्द्र दीक्षित ई0डी0एम0, सुभाष वर्मा, एस0डी0ओ0 एवं रामेन्द्र शुक्ला डिस्ट्रिक मैनेंजर जन सेवा केन्द्र होंगे। सत्य प्रकाश सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी निर्वाचन सम्बधी समस्त शिकायतो का निस्तारण एवं सूचनाओं का प्रेषण, जनपद मे आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना मतदान एवं मतगणना व सुरक्षाकर्मी/फोर्स की ठहरने की व्यवस्था, एन0जी0आर0एस0, सी0 विजिल के संचालन व प्रशिक्षण, हेतु प्रभारी अधिकारी होंगे उनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में भरत लाल सरोज अपर उप जिलाधिकारी, ई0डी0एम0, अंकुर गुप्ता आपदा विशेषज्ञ, श्री लाल भारती, अजय पाण्डेय सहायक प्रभारी के रूप में होंगे। नगर मजिस्ट्रेट यातायात व्यवस्था, प्रेक्षक एवं लाइजन आफिसर की व्यवस्था के प्रभारी तथा संतोष कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह सभी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं संजय कुमार प्रसाद जिला पूर्ति अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी प्रकार भरत लाल सरोज प्रभारी अधिकारी सर्विस वोटर, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा/सहायक व्यय प्रेक्षक/अनुवीक्षण टीम/लेखा टीम, नरेन्द्र सिंह बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट/मतपत्र/डमी बैलेट पेपर एवं पोस्टल बैलेट पेपर के प्रभारी अधिकारी होंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम राजकुमार दीक्षित, डा0 सी0एल0 वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी अधिकारी मेडिकल बोर्ड/किट/कोविड, सतीश कुमार अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं नीश कुमार श्रीवास्तव अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय/प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष होंगे। इसके अतिरिक्त राजेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता जल निगम, बब्बन प्रसाद मौर्या जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी, संजय कुमार प्रसाद जिला पूर्ति अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार वर्मा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, दुर्गेश यादव डिप्टी कमिश्नर राज्य कर कार्यालय, ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए उप निर्वाचन-2024 मझंवा विधानसभा को सकुशन सम्पन्न कराने हेतु कार्य आवंटन किया गया हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, जिला विकास अधिकार श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
[08/10, 18:11] Vimlesh Agrahari: बरियाघाट रामलीला कमेटी की बैठक एवं बैज वितरण आज
मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी वासलीगंज बरियाघाट की आवश्यक बैठक एवं दायित्व निर्वहन हेतु बैज वितरण करने के लिए बैच वितरण कार्यक्रम बुधवार, दिनांक 9 अकटूबर 2024 को समय सायं 4 बजे श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हाल में आहूत की गई है।
सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, संरक्षक मंडल सदस्य, आजीवन सदस्यगण, सामान्य सदस्यगण की उपस्थिति आवश्यक है। यह जानकारी महामंत्री संतोष कुमार ऊमर ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!