मिर्जापुर।
विजयदशमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कार्यालय इमलहा महादेव स्थित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य रूप से सभी नवयुवकों को अपने बल, शौर्य व शस्त्र की रक्षा करने के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता की कड़ी में विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे ने सभी बजरंगियों को स्वस्थ रहने को अपने शास्त्र व शस्त्र दोनों रखने व उससे देश की रक्षा के लिए तैयार रहने को कहा। बजरंग दल के प्रान्त बालोपासना प्रमुख देवानंद चौबे ने बजरंगियों से आह्वान किया कि सुबह 4 बजे उठकर शारीरिक व्यायाम व सप्ताह में एक दिन मिलन केंद्र पर सभी मिलकर अपने आसपास की गतिविधि को ध्यान दे।
प्रांत के सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने सभी को जाति में न बटने का संदेश दिया। सभी को बताया कि हम किसी जाति के नहीं हैं। हम केवल हिन्दू हैं। गोवर्धन त्रिपाठी ने सभी बजरंगियो को ब्रह्मचर्य से रहने का सूत्र व उसका लाभ बताया। कार्यक्रम में श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण हनुमान जी की पूजा व शस्त्र की पूजा के बाद हवन किया गया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, सभासद अलंकार जायसवाल, विधि प्रकोष्ठ के अमरेश, बृजेश, नगर उपाध्यक्ष राहुल जैन, नगर मंत्री बृजेश गुप्ता, आकाश कनोजिया, आकाश भारती, विंध्य सेवा ट्रस्ट से आशुतोष, राधेश्याम, हेमन्त, नगर सह संयोजक रितेश, श्याम सयोजक, चन्द्रप्रकाश सह मंत्री आशीष तिवारी व शोभीत, बजरंगदल के विभाग सयोजक प्रवीण मौर्य, जिला सह सयोजक पवन उमर, जिला सयोजक अशोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द सारस्वत सहित सैकड़ो कार्यकता उपस्थित हुए।