News

आरएसएस ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजित

इस शिविर में लगभग 100 लोगो का निशुल्क जांच कर द्वारा वितरण किया गया

अहरौरा, मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर अहरौरा द्वारा क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। इस शिविर सवर्प्रथम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व डॉ. अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ कराया गया।
गरीब और ज़रूरतमंद लोगो की मदद करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच कर उनको निशुल्क दवाई वितरित की गई। डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि आरएसएस नगर अहरौरा के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर में पेट दर्द, बुखार, बीपी, शुगर खासी जैसे अनेक प्रकार के जनरल बीमारियों का इलाज निशुल्क किया गया और निशुल्क दवा वितरण किया गया। नगर कार्यवाह अखिलेश कुमार ने बताया की बस्ती पट्टीकला में स्थित सामुदायिक भवन में संघ के द्वारा निशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। ऐसे प्रत्येक महीने में हर मोहल्ले में लगाया जाएगा, जहां गरीब असहाय परिवार लोग रहते हैं। इस दौरान संजय, डॉ. अशोक, लवकुश, विकास, रामचंद्र, शिवकुमार सहित अन्य स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!