जिला कारागार में बन्दियों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर दिया परामर्श
मिर्जापुर।
जेल अधीक्षक मीरजापुर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्रिश्चियन हास्पिटल कछवां के चिकित्सको द्वारा जिला कारागार में बन्दियों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बन्दियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूप किया गया। चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों द्वारा पूर्व में नेत्र परीक्षण किये गये कुल 27 बन्दियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। उक्त मेडिकल कैम्प में डा० जार्ज वर्गिश, डा० बेनिसन, कु० नीतू टिग्गा, श्रीमती सुमन, कु० मिलन, योगेश कुमार एवं संतोष कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रताप चौधरी द्वारा क्रिश्चियन हास्पिटल, कछवाँ, मीरजापुर के चिकित्सकों के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में बन्दियों के कल्याणार्थ संस्था द्वारा किसी कार्य के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर राजेश कुमार वर्मा जेलर, ज्ञानेन्द्र स्वरूप उप जेलर, श्रीमती सुमन रानी उप जेलर, सुश्री स्मिता भाटिया उप जेलर एवं आदि कर्मचारीगण द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।