News

कार्यकर्ताओं ने मनाया अपना दल के संस्थापक यशः कायी डॉ. सोनेलाल पटेल का मनाया परिनिर्वाण दिवस

राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर देश व पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है डॉ. सोनेलाल पटेल जी महापरिनिर्वाण दिवस:

डॉ सोनेलाल पटेल मनुष्य नहीं एक विचारधारा थे जो आज भी हम लोगों के बीच है उपस्थित – जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद

मिर्जापुर।

रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया स्थित ज़िला कार्यालय में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद के अध्यक्षता में अपना दल के संस्थापक यशः कायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि रोहनिया मा० विधायक डॉ सुनील पटेल जी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ० सोने लाल पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जहां मुख्य अतिथि मा० विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि 2014 से लगातार 2027 तक के लिए मां विंध्यवासिनी ने हम सब की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को मिर्जापुर धरती से देश व पूरे प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए उन्हें तीसरी बार अपना आशीर्वाद देकर एक इतिहास कायम किया है इसके लिए मैं पूरे जनपद वासियों को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

डॉ पटेल को याद करते हुए वक्तगण ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछदे समाज का उनपर बहुत भरोसा था वो एकमात्र ऐसे लीडर थे जो सारा काम काज छोड़कर पिछड़ा, दलित व शोषित समाज को जगाने के लिए 24 घंटा कार्य करते थे। आप लोगों ने देखा होगा कि उन्होंने पहली बार मान्यवर काशीराम जी के नेतृत्व में बसपा में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्य किया किंतु उन्हें वहां से संतुष्टि नहीं मिली तो उन्होंने पिछड़ा, दलित व शोषित समाज के उत्थान के लिए 4 नवंबर 1995 को अपना दल का गठन किया।

इस दौरान उन्होंने बहुत संघर्ष किया, उत्तर प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं रहा होगा जिसका उन्होंने भ्रमण न किया हो। उन्होंने कहा कि आप उत्तर प्रदेश के किसी भी गांव में चले जाएं तो लोग अवश्य बताएंगे कि हां डॉक्टर सोने लाल पटेल एकबार उनके गांव में आए थे। इस संघर्ष को देखते हुए आप सबके बीच में डॉ सोनेलाल पटेल ने जैसे ही अपना दल पार्टी का गठन किया वैसे ही पूरे प्रदेश में उनके पार्टी का विस्तार काफी तेजी से होने लगा। डॉ सोनेलाल पटेल जी ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बनारस जनपद से की थी और मैं इस विधानसभा का निवासी हूं जहां से डॉ सोने लाल पटेल जी ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी किंतु दुर्भाग्य की बात है कि हम उन्हें जीता नहीं पाए। किंतु उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर आगे बढ़ते रहे इसी प्रयास में की एक ना एक दिन उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी किंतु वर्ष 2009 में कानपुर की धरती पर डॉ सोनेलाल पटेल जी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उस समय हम लोगों की चिंता थी कि अपना दल को आगे कौन बढ़ाएगा और तब डॉ सोनेलाल पटेल जी की चारो पुत्री में से पार्टी की बागडोर सम्भालने के लिए कहा गया तो श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने निर्णय लिया कि डॉ सोनेलाल पटेल जी के मिशन को हम पूर्ण करेंगे, पिछड़े, दलित और शोषित समाज के लिए निरंतर लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनके हक को दिलवाएंगे।यही पिता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आज सोनेलाल पटेल जी भले ही हमारे बीच नहीं है किंतु उनके सपनों को हम अवश्य ही साकार करेंगे क्योंकि उनकी सोच उनकी विचारधारा आज भी हम लोगों के अंदर जीवित है। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्ष 2014 में जब लोकसभा चुनाव में भाजपा के गठबंधन के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ीं और उत्तर प्रदेश में हमारे दो सांसद व 2017 के चुनाव में भाजपा के साथ 13 सीटों में से 9 विधायक चुने गए। जिससे हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी का प्रदेश के साथ पूरे देश में डंका बजने लगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने देखा होगा हमारे नेता श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने पिछड़ा शोषित दलित समाज के लिए सदैव तत्पर रहती हैं उनके उत्थान के लिए जो आवश्यक है, पूरी तत्परता से करती हैं और उसी का परिणाम है कि हम 2019 में एक बार फिर दो सांसद चुनकर संसद भवन व 2022 के चुनाव में 18 सीटों में से 13 विधायक चुनकर विधानसभा जाते है। इन तेरह विधायकों के चुने जाने से प्रदेश में अपना दल एस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है। यह सब हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का परिणाम है और यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि हमारी नेता श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के मार्गदर्शन में हम सभी एक मजबूती के साथ देश व प्रदेश में कदम दर कदम बढ़ रहे हैं। लेकिन इस दौरान हम सबका भी फर्ज है कि पूरी मजबूती व ईमानदारी से उनके साथ खड़े रहे तभी डॉ सोनेलाल पटेल जी की मंशा पूर्ण होगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने बोधिसत्व यश:कायी डॉ.सोने लाल पटेल जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल के संस्थापक यशः कायी डॉ. सोनेलाल पटेल के महा परिनिर्वाण दिवस आज 17 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा के तौर पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर सोने लाल पटेल जी आज भी हम लोगों के बीच में हैं सोनेलाल पटेल मनुष्य नहीं एक विचारधारा थे जो कभी मरती नहीं है आज भी हम लोगों के बीच विचारधारा के रूप में उपस्थित है साथियों उनको सच्ची श्रद्धांजलि है कि हम उनके विचारधारा के अनुसार काम करें और उनके सपने साकार करें अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल के कदम से कदम मिलाकर चलें और उनके सपनों को साकार करने के लिए सहयोग दें यही आप लोगों का डॉक्टर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मुख्य वक्ताओं द्वारा यशः कायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी के जीवन पर अपना विचार व्यक्त किया और उनको अपने गीत के माध्यम से अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन रामवृक्ष बिंद ने किया।

आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर एसपी पटेल, वंश नारायण सिंह पटेल, डॉ अनिल सिंह पटेल, आनंद सिंह, अरुणेश पटेल, सूर्य प्रकाश सिंह पूर्व पप्पू पटेल, मुन्नर सिंह पटेल, रामबली सिंह पटेल, दुखरन सिंह पटेल, इंद्रेश बहादुर सिंह, रमाशंकर सिंह उर्फ मुन्नीलाल पटेल, देवी प्रसाद पाल, राम लखन सिंह, सुनील कुमार पटेल, रवि शंकर सिंह पटेल, राजेंद्र प्रसाद पटेल उर्फ टोपी, डॉ प्रशांत सिंह, सुनील कुमार सिंह, गुलाब बहादुर पटेल, संजय उपाध्याय, सदानंद सिंह, सालिक सिंह पटेल, हनीफ खान, राधेश्याम पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती शिल्पी विश्वकर्मा, श्रीमती रिंकी सिंह, कुमारी रोशनी जहां खान, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, श्रीमती निशा बिंद, श्रीमती राधिका बेलदार, श्रीमती रेणु भारतीय, श्रीमती शांति विश्वकर्मा, श्रीमती तोषिमा केसरवानी, वरुण सिंह पटेल, अखिलेश सोनकर, सतीश बिंद, जयशंकर पटेल, दिनेश कुमार पटेल, राजेश मौर्य, रामसहाय सिंह, नित्यानंद सिंह, मनोज कुमार, हरिशंकर सिंह, जितेंद्र प्रजापति, आनंद कुमार तिवारी, विजय शंकर केसरी, धनंजय पटेल, गिरीश चंद पटेल, अनूप पांडे, रामकिशन बिंद, कुलदीप पटेल, मनीष पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, बैजनाथ पटेल, प्रशांत शुक्ला, विकास मौर्य, अमरेश गौतम, राहुल ओझा, जयप्रकाश, संजय पांडे, विकास तिवारी, आरिफ अली मंसूरी, रोहित सोनकर, इश्तियाक मंसूरी, कामेश्वर प्रसाद, नीतीश कुमार पटेल, विमलेश भारती, अनिल कुमार मौर्य, अर्जुन कुमार सोनकर, लालजी पटेल, मनोज कुमार सिंह, डॉ श्याम कुशवाह, विश्वभर पांडेय, राकेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, पवनेश सिंह, आलोक पटेल, महेश प्रसाद कोल, सुखराज पटेल, गौरव दुबे, संजय केसरवानी, मनीष सिंह, राजकुमार पाल, शंभू नाथ गुप्ता, शिवकुमार पाल, उमाशंकर सोनी, छबिलाल, सुरेंद्र कुमार, चंद्रेश बिंद डॉ शिवपूजन पटेल, चंद्रमा पटेल, बबलू पटेल, सुरेंद्र कुमार लुक लुक, शिवनारायण पटेल, डॉ चेतनारायण सिंह, उमाकांत यादव, अवधेश पाल, अरविंद पटेल, धर्मेंद्र यादव, दीनानाथ पटेल, संतोष विश्वकर्मा, हर्षित पटेल, बनारसी बिंद, अभिषेक पटेल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!