मिर्ज़ापुर।
पड़री रामलीला मैदान में शिवलोक समिति द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो की 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक कथा वाचक गोस्वामी पीताम्बरा जी के द्वारा संगीतमयी श्रीरामकथा का नौ दिवसीय गायन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन कथा पंडाल में भक्तों की भीड़ लगी रही। कथा में इस दिन कई कथाओं को कहते हुए बताया गया की हमें अहंकार नहीं करना चाहिए।
भगवान हमारे साथ हमेशा रहते है जब हम भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते है तो, नारद जी व प्रहलाद के कथा के माध्यम से समझाया गया। आज की कथा में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया साथ में बधाव अथवा सोहर गीत गाकर भक्त भक्ति में सराबोर हो गए व भक्त उठ खड़े होकर नृत्य करने लगे सभी भक्त खड़े होकर झूम उठे।
कथा में समिति के सभी सदस्य, रमाशंकर मोदनवाल, राजेश सोनकर मंडल अध्यक्ष भाजपा पहाड़ी, कृष्ण कुमार अग्रहरी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पहाड़ी, प्रिंस जायसवाल, वरुण सोनकर, किशन बिंद, नीतू सिंह, रुद्र मोदनवाल, महेश मोदनवाल, श्याम सुंदर बिंद, आयुष मोदनवाल, वैभव अग्रहरी, वंश अग्रहरी, जीत कुमार बिंद,पड़री क्षेत्र के निवासी व दूर दराज से लोग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।