News

नालसा एवं सालसा की योजनाओं का लाभ उठाएं जनपदवासी, नालसा हेल्पलाईन 15100 तथा ऑनलाइन आवेदन के लिए वेवसाइट www.nalsa.gov.in/lsams का करे प्रयोग: एडीजे विनय आर्या 

0 अपर जिला जज ने विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को दी जानकारी
मिर्जापुर।

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना के तहत जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार ग्राम कोल्हड ब्लाक सिटी के प्राथमिक विद्यालय कोलहण परिसर में आयोजित विधिक साक्षरता/सहायता जागरूकता शिविर शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं पुरुषों को सम्बोधित करते हुए बताया कि न्याय तक आपकी पहुँच होनी चाहिए। आपकी समस्यओं के निदान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा तत्पर्य है और नालसा एवं सालसा की योजनाओं, महिलाओं के हित में उनके अधिकार के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दिए। उन्होने बताया कि यदि किसी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए नालसा हेल्प लाईन नं० 15100 तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेवसाइट www.nalsa.gov.in/lsams की जानकारी विस्तार से दिए।

उन्होने जागो ग्राहक, जागो उपभोक्ता फोरम, आपदा पीड़ित विधिक योजना 2010, बच्चो को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और संरक्षण योजना 2015, मानसिक रूप् से बीमार, विकलांग व्यक्तियों के विधिक सेवाए योजना 2015, नशा पीड़ितो को विधिक सेवाऐ एवं नशा उन्मूलन योजना 2015, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 एवं अन्य योजनाओं के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, कानूनगों जे०बी०सिंह, कोतवाली देहात थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने उपस्थित ग्रामीणजनों को शिक्षा के अधिकार, राजस्व, देवी आपदाओं, ग्रामीण योजनाओं, महिला उत्पीड़न, यातायात, गुड टच, बैड टच आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिए।

विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सिंह, ग्राम प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं अतिथियों का स्वागत किया। जागरूकता शिविर में दीपक कुमार श्रीवास्तव, गनर अंगद यादव, ध्रुव तिवारी, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, आकाश प्रिय, कल्पना यादव, रूपा गुप्ता, विद्यालय के अध्यापिकाए एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये और सहयोग प्रदान किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!