विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़, व आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार, थाना विन्ध्याचल, चील्ह व पड़री पुलिस द्वारा 40 लीटर अबैध देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार व थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारन्टी गिरफ्तार, जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 28 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 मनीष सिंह द्वारा थानें में पंजीकृत मु0अ0स0-43/19 धारा 306 भा0द0वि0 के *वाछिंत अभियुक्त श्यामबिहारी उर्फ बिहारी लाल पुत्र गंगाराम नि0 महुली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को दिनांक 24-03-2019 को समय 12.30 बजे अभियुक्त के घर से मुखबिरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 उमाशंकर गिरी मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम मड़गुड़ा के पास से अभियुक्त मस्तराम पुत्र मुरली बिन्द नि0 गोपालपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल में मु0अ0सं0- 104/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। इसी क्रम मे अष्टभूजा के पास से *अभियुक्त दिनेश कुमार बिन्द पुत्र केवला नि0 गोपालपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल में मु0अ0सं0- 105/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 -05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामदुलार यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम चील्ह के पास से अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र धने यादव नि0 चेकसारी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0- 35/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। इसी क्रम मे चील्ह के पास से अभियुक्त जोखन यादव पुत्र बुलबुल यादव नि0 बल्ली का परवा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल में मु0अ0सं0- 36/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना पड़री पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम अक्सौली के पास से अभियुक्त लल्लू राम पुत्र सहदेव नि0 परिया अक्सौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0सं0- 44/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सत्तेशगढ़ साजिद खाँ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी 1- जितेन्द्र पाल पुत्र वंशीधर नि0 रामपुर सत्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर 2- रामदास पुत्र मिश्रीलाल नि0 कोबाखुर्द थाना चुनार मीरजापुर* को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बीरबहादुर चौधरी मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी 1- अरविन्द गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता नि0 रेलवेस्टेशन थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 2- परवेज अंसारी पुत्र नसीम अंसारी नि0 छोटामीरजापुर धुनियानी टोल थाना को0कटरा मीरजापुर* को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।इसी क्रम मे उ0नि0 श्री अजय कुमार श्रीवास्तव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी 1- ओमकार नाथ तिवारी पुत्र रामलखन तिवारी नि0 सुलेखापुरम थाना को0 कटरा मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम मे उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी 1- संतू उर्फ संतलाल पुत्र रामनरायन नि0 लोहिया तालाब थाना को0 कटरा मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 28 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-आशीष कुमार मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा नि0 सत्यानगंज थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
2- विकास पुत्र लक्खूराम नि0 मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
3- काशी पुत्र बन्धुराम नि0 मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
थाना पड़री पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-अनुराग कुमार सहाय पुत्र रामप्यारे गौतम नि0 भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
2- अनिल कुमार पुत्र रामप्यारे गौतम नि0 भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
3-अरूण प्रकाश पुत्र रामप्यारे गौतम नि0 भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर।।
4- दलश्रृंगार पुत्र बबऊ माझी नि0सरैया सिन्धोरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
5- दीपक मिश्रा पुत्र जटाशंकर मिश्रा नि0 अधवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-गुलाम पुत्र मैनुद्दीन नि0 रामपुर वासीद अली थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
2-शाहिद पुत्र निजाम अहमद नि0 रामपुर वासीद अली थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
3- अब्दुल जाहिर पुत्र निजाम नि0 रामपुर वासीद अली थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-सन्तोष कुमार पुत्र सुबेदार नि0 चड़ैचा बड़ीबारी थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
2-शतीष पुत्र लालता प्रसाद नि0 मिश्रापुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
3- सूरेन्द्र कुमार पुत्र सतीश नि0 मिश्रापुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
थाना हलिया पुलिस द्वारा 08 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- राजेन्द्र कोल पुत्र विजई कोल नि0 बरैया थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
2- मुन्ना अंसारी पुत्र इसहाक नि0 मनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
3- सुरेश पटेल पुत्र रामपति नि0 मनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
4 -रोशन पुत्र अलगू चौहान नि0 मनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
5- उमाशंकर विश्वकर्मा पुत्र मंगल प्रसाद विश्वकर्मा नि0 मनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
6-रामसागर पुत्र सुराजी नि0 परसिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
7-सुभराती पुत्र इस्माईल नि0 बेलउर थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
8-अलगू पुत्र बुद्धू नि0 बेलउर थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- विजई सोनकर पुत्र रामा नि0 लोहिया तालाब छोटी बसही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
2- कमलेश सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर नि0 लोहिया तालाब छोटी बसही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- अमरेश पुत्र प्यारेलाल नि0 चन्दईपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
2- पंड़ा गोड़ पुत्र हलबल नि0 बीरपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
3- हंसराज पुत्र हलबल नि0 बीरपुर थाना को0 देहातजनपद मीरजापुर।
4- टिंम्बल पुत्र आद्याप्रसाद नि0 बीरपुर थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर।