चुनार, मिर्जापुर।
सेबिष्को कप क्रिकेट प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार मिर्जापुर के ग्राउंड पर खेले जा रहे प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को पहला मैच आदर्श स्पोर्ट्स अकादमी और भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। टॉस जीतकर आदर्श स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 167 रन बनाएं बल्लेबाज़ी टीम से चंचल यादव 32 रन, अथर्व यादव ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी टीम से अजय कुमार ने 5 विकेट प्राप्त किया। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम 14 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। गैंदबाजी टीम से छोटू यादव 3 विकेट और नयन सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच में भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 74 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटू यादव को दिया गया। वही दूसरा मैच विंध्यवासिनी क्रिकेट अकादमी और टारगेट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमे विंध्यवासिनी क्रिकेट अकादमी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 113 रन बनाए बालेबाज़ टीम से अभय दुबे 38 रन बनाए। वही गेंदबाजी टीम से अंकित कुमार ने 4 विकेट प्राप्त किया।
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 106 रन ही बना सकी। इस तरह विंध्यवासिनी क्रिकेट अकादमी की टीम 7 रन से विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उदय दुबे को दिया गया। इस दौरान प्रवीन सिंह “किट्टू” भईया, रजत सिंह, गौतम सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, हेमंत पाण्डेय, अमित चतुर्वेदी, संजय सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। अंपायर छोटू यादव, मनोज सिंह, स्कोरर साैर्य सिंह, उपमा सिंह आदि मौजूद रहे।