News

धूमधाम से निकला पंचमी का भरत मिलाप, नयनाभिराम झाकिया देखने लगी रही भीड
मिर्जापुर।
श्री राम लीला पुरानी दशमी पंचायती के तत्वावधान मे सोमवार को नगर का सबसे प्राचीन पंचमी भरत मिलाप बहुत ही धूमधाम और बेहतरीन रोड लाइट के बीच निकाला गया।
सबसे पहले अनगढ़ स्थित लऊधर महाराज के बाड़ा से भरत भईया एक रथ पर वशिष्ठ मुनि और शत्रुघ्न के साथ निकले, जो चौबेटोला राजगद्दी चौराहा पहुचे जहाँ पर भगवान राम और भरत का मिलाप हुआ। तत्पश्चात चारो भाइयो की आरती पूजन की गयी। राम भवन में राम परिवार के दर्शन को लोगो का ताता लगा रहा। देर शाम पूरे भव्यता के साथ अनेक नयनाविराम झांकियों के साथ भरत मिलाप निकाला गया। तमाम संगीतमय झाकियो सहित माँ दुर्गा, काली, राम दरबार, कीनाराम, सीता समाहित स्थल, शिव रुद्रावतार, भैरो बाबा, अखाड़ा आदि झाकियो के साथ अनेक डीजे सम्मिलित रहे। इस अवसर पर पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण का कमेटी की ओर से माल्यार्पण और बैज अलंकृत कर स्वागत किया गया। नपाध्यक्ष ने चारो भाइयो का आशीर्वाद लिया।

भरत मिलाप में अध्यक्ष गोपाल अग्रहरी, मंत्री ज्ञान शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, उप मंत्री नितेश, हर्ष रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!