News

अधिकृत बिजली कनेक्शन के बिना रखे गए डी फ्रीजर, मानक ईए विपरीत तरीके से किया जा रहा खोवा मावा का स्टोरेज

मीरजापुर।

नगर में आधा दर्जन स्थानों पर अवैध रूप से मानक के विपरीत खोआ स्टोर किया जा रहा है। मुकेरी बाजार के खोवा व्यापारियों के यहां सेंपलिंग कर खाना पूर्ति करने मे खाद्य विभाग लगा हुआ है। लेकिन खोआ खरीदकर घर लाने वाले लोग उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है।

नगर के रूखड़ घाट, घंटाघर, जगतपुरी कॉलोनी सहित धुधी कटरा, दुर्गाबाजार में गोदाम बनाकर खोआ स्टोर हो रहा है। आरोप है कि गोदामों में नियम विरुद्ध बिजली खीचकर रखे गए डी फ्रीजर में महीनों से खोआ स्टोर किया जा रहा है। ऐसे मे न सिर्फ गुणवत्ताविहिन खोआ लोग खरीदने को विवश होंगे, बल्कि अवैध बिजली जलाकर राजस्व को चूना भी लगाया जा रहा है।  समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने इस संबंध मे जिलाधिकारी को पत्र देकर जांच की मांग भी की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!