क्राइम कंट्रोल

जुआरी, गाजा तस्कर एवं कई अन्य वारंटी गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़, व आदर्श आचारसंहिता के पालन हेतु चलाये गये अभियान के दौरान, थाना अदलहाट, पड़री, विन्ध्यांचल, को0 देहात पुलिस द्वारा 06 नफर वारन्टी गिरफ्तार, थाना जिगना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार उनके कब्जे से 545 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद,थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा व एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना पड़री, विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 16 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सच्चिदानन्द राय थाना अदलहाट हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी 1- दिनेश पुत्र कुबेरनाथ निवासी टेढुआ थाना अदलहाट मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 परमात्मा यादव थाना अदलहाट हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी 1- सुरेश पुत्र किशोरीलाल निवासी सोनई पट्टी थाना अदलहाट मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अनिल कुमार विश्वकर्मा थाना पड़री हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी 1- पालु पुत्र राममुनी शुक्ला निवासी रायपुर पोक्ता थाना पड़री मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 संतोष सिंह थाना पड़री हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी 1- टीपु पुत्र मान सिंह निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्यामधर सिंह चौकी प्रभारी विन्ध्यांचल धाम मय थाना विन्ध्यांचल हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी 1- गौरी पुत्र कल्लु निवासी रेहड़ा चुगीं थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर* को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी करनपुर थाना को0 देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी 1- मनोज पुत्र होरीलाल निवासी रानीबारी थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर* को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना जिगना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार उनके कब्जे से 545.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 24-01-2019 को समय 16.00 बजे उ0नि0 श्री चन्द्रीका यादव थाना जिगना मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान हरमन्दपुर के पास से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्तगण 1-बालकृष्ण पुत्र राजनारायण निवासी धौरुपुर पाटक पाटन पट्टी थाना जिगना मीरजापुर सहित 03 नफर को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मालफड़ से 200.00 रूपये व जामातलाशी से कुल 345.00 रूपये सहित ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना जिगना में मु0अ0सं0-40/19 अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया।

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा व एक अदद तमंचा,एक अदद जिन्दा कारतूस साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मय हमराह दिनाँक-24-03-2019 को समय 20.30 बजे गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *अभियुक्त गणेश विश्वकर्मा पुत्र विद्यार्थी विश्वकर्मा निवासी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर* को ग्राम छोटा मीरजापुर से 02 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा व एक अदद तमंचा,एक अदद जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में मु0अ0स0 72/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0-73/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-उ0नि0 ओंकारनाथ सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
3-हे0का0 प्रवीण सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
4-का0संतोष चौधरी चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
5-का0राजू सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।

थाना पड़री पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री अनिल विश्वकर्मा थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम आमघाट के पास से *अभियुक्त पप्पुलाल पुत्र किशोरीलाल निवासी बौडरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0सं0- 45/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बह्मानन्द यादव थाना विन्ध्यांचल मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम महुआरी कलां के पास से अभियुक्त अमृतलाल पुत्र पन्नालाल सोनकर निवासी अर्गजा पाण्डेयपुर थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल में मु0अ0सं0- 107/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 16 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-धर्मेन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी अक्सौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
2- पवन बिन्द पुत्र मिठाईलाल निवासी अक्सौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-नन्हकु उर्फ मुकेश पुत्र लवकुश उर्फ देवीसहाय निवासी नेवढिया घाट थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर।
2-राजेश पुत्र तुलसी निवासी बेदौली कलां थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-विनय पुत्र राधेश्याम निवासी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
2-विनोद पुत्र रामजी निवासी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
3- गोपाल पुत्र उनतीस दास निवासी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
4-ओमप्रकाश पुत्र राजनारायण निवासी नारायणा कलां थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- रामू पुत्र चकेचन निवासी पक्का घाट थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर।
2- चिन्ता पुत्र बैजू निवासी बिरोही थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- रमेश पुत्र कल्लु निवासी मवई खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
2- पंकज पुत्र पन्नालाल निवासी लयमाफुलीयारी थाना हलिया मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सचिन पुत्र खरपतु निवासी नयापुर हाशीपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
2-राजकुमार पुत्र बेचन निवासी डोमनपुर थाना कछवां मीरजापुर।
3-बच्चा पुत्र खरपतु निवासी नयापुर हाशीपुर थाना कछवां मीरजापुर।
4-बृजेश पुत्र राजकुमार निवासी डोमनपुर थाना कछवां मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!