LOKSABHA CHUNAV 2019

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के लिये बैठक: तिथिवार तैयारी पर चर्चा

0 मतदाता जागरूकता के लिये बैठक में की गयी तैयारी

Vindhy News Bureau, Mirzapur.
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में मतदाता जागरूकता के लिये अधिकारियों के साथ बैठक कर तिथिवार तैयारी पर चर्चा की गयी। इस दौरान प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन ने जिलाधिकारी को तिथिवार तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 मार्च 2019 को मतदाता जागरूकता के लिये दिव्यांग बन्धुओं की ट््राई साइकिल रैली व ई रिक्शा रैली प्रातः 09 बजे से विकास भवन से कलेक्ट््रेट तक निकाली जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 29 मार्च को गंगा नदी के किनारे बालू पर सेंड आर्ट रंगोली कार्यक्रम, तथा 05 अर्पेल को विन्ध्याचल में रोडवेज परिसर से काली खोह मंदिर तक कलश यात्रा, 18 अपै्रल को गंगा नदी पर नाव पर छा़त्र/छात्राओं द्वारा नाव रैली कर मतदाता जागरूकात कार्यक्रम का आयोयजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी सम्बंधित अधिकारियों जिस अधिकारी की जां जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा व लगन के साथ लग कर तैयारियों को पूरा करायें। उन्होंने कहा कि हम सभी कोशिश यह रहे कि जिले का मतदान प्रतिशत 75 से अधिक जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी कार्यालयों, राशन की दुकानों तथा ग्राम पंचायतों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धी स्लोलन लिखवा कर वैनर लगाया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, गौरव दयाल, उप जिलाधिकारी चुनार, लालगंज आशुतोष कुमार दूबे, मडिहान सुरन्द्र कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकार दिव्या शुक्ला, जिला प्रावेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 िंसह, जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीए कुमार तिवारी के अलावा अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!