News

मोदी-योगी को हराने के लिए विदेशो से की जा रही फंडिंग, लेकिन मिल रहा अपार जनसमर्थन: बृजेश पाठक

0 मझवा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या को भारी बहुमत से जिताने की आमजन से की अपील
मिर्जापुर।

मझवा विधानसभा के पैडापुर के गोविन्दाश्रम इंटर कालेज मैदान मे मे भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन मे मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुचे। उन्होने मझवा विधानसभा की एनडीए/भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या को भारी बहुमत से जिताने की आमजन से अपील की।

अपने संबोधन मे उन्होने कहा कि मझवा की सीट रिकार्ड मतो से तो जीत रहे है, उपचुनाव मे यूपी की सभी सीटो पर हमारे एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियो की जीत सुनिश्चित है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर जणकर हमला बोला। उन्होने कहाकि भाजपा में आम कार्यकर्ता भी बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, जबकि अन्य दलों में यह परिवार के लोगों तक ही सीमित है।

उन्होंने राहुल गांधी के विवाह की चर्चा करते हुए कहाकि यदि राहुल का विवाह नहीं हुआ, तो प्रियंका के बच्चे पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि मोदी और योगी को हराने के लिए विदेश से फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव दो धुरियों पर हैं। भाजपा गठबंधन और इंडी गठबंधन।

उन्होंने भाजपा को लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार चुनाव कराने वाली पार्टी बताया और कहा कि भाजपा देश की भलाई के लिए काम करती है और इंडी देश की भलाई मे बाधा उत्पन्न करने वालो का साथ देती है और बढावा देती है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाकि इमरजेंसी के दौरान संविधान खत्म कर दिया गया था। उस समय बंदूक के लाइसेंस का नवीनीकरण नसबंदी से जोड़ा जाता था। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि योगी सरकार में माफिया अब जान की भीख मांग रहे हैं। लूट-भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद राम सकल, सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण सिंह (विनीत सिंह), जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया जी, जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, अपना दल राम लोटन बिंद, चुनाव प्रभारी एवं विधायक भूपेश चौबे, विधायक रमा शंकर सिंह पटेल, विधायक अनुराग सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, विधानसभा प्रभारी हौसिला प्रसाद पाठक, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल, विधानसभा संयोजक शिव चरण राय, इंजीनियर विवेक बरनवाल, पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, भाजपा के मझवा विधानसभा के मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

बाबतपुर हवाई अड्डे पर किया जोरदार स्वागत
कार्यक्रम से पूर्व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मां‌ विंध्यवासिनी की नगरी मीरजापुर मझवां विधानसभा में आगमन के पूर्व बाबतपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं ज्ञानानंद इंटर कालेज पड़री के प्रधानाचार्य जाह्नवी प्रकाश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सिखड़ प्रमोद कुमार पांडेय एवं जिला मंत्री युवा मोर्चा ई० विवेक बरनवाल ने भव्य स्वागत किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!