मिर्जापुर।
मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को पहाड़ी ब्लॉक के ब्लॉक मुख्यालय पड़री में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता चंद्रेश प्रताप सिंह के आवास पर पूर्व सांसद एवं किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह “मस्त” का जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात मस्त सगबना गाँव मे पचोखरा ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह उर्फ मन्नू सिंह के आवास पर किसानों के साथ लोक संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों एवं पशुपालकों के हित मे विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है, जिससे देश व प्रदेश के किसान भाई लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम किसान योजना का लाभ प्रत्येक किसानो को मिल रहा है। पीएम फसल बीमा योजना तमाम सहित ऐसे योजनाएं किसान व पशुपालकों के लिए मौजूदा समय में मिल रही है।
कहाकि प्रधानमंत्री जी का मानना है कि किसान समृद्ध है, तो देश समृद्ध है। इसलिए वे किसानो की आय को दोगुना से अधीक करने का संकल्प ही नही लिये, बल्कि उसे पूरा करने की ओर अग्रसर है।
निवेदन किया कि आप लोग मझवां के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को अपना जनसमर्थन व मतदान कर विजय दिलाने का काम करें।।इसके बाद उन्होंने चाँदलेवा, टौंगा आदि गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को जनसमर्थन देने की अपील की।
तत्पश्चात किसान मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह “मस्त” ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार को मजबूत बनाने एवं गांव के अंतिम ब्यक्ति तक विकास एवं सुविधाए मुहैया हो सके। इसके लिए आप लोग भाजपा प्रत्याशी को अपना जनसमर्थन देकर मजबूत बनाने का कार्य करे। जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, पचोखरा ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह, डब्बू सिंह, रमेश शुक्ल, आलोक सिंह, सूर्यभान सिंह, आलोक कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, नीरज तिवारी किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष, सिद्धार्थ सिंह, अमित गुप्ता, विनय कुमार सिंह, रमेश शुक्ला, शिवबहादुर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, दिनेश सिंह जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, मंगला राय सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।