सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्री से औपचारिक भेंट के दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया की दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ करने पर हुई सार्थक चर्चा
0 तीनदिवसीय मैत्री यात्रा पर सऊदी अरब पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत
0 जेद्दाह सऊदी अरब में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन
0 भारतीय मूल के प्रवासी नागरिकों से भी किया मुलाकात
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को जेद्दाह सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्री फ़हद बिन अब्दुर्रहमान अल जलजेल से औपचारिक भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ करने पर सार्थक चर्चा हुई।
इसके पूर्व तीन दिवसीय मैत्री यात्रा पर सऊदी अरब पहुंची भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल का पहले दिन सऊदी मे जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने यात्रा के दौरान भारतीय मूल के प्रवासी नागरिकों से भी मुलाकात किया।
केन्द्रीय मंत्री ने जेद्दाह सऊदी अरब में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन मे कहा कि भारत में करीब 26 लाख भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में भारत-सऊदी अरब की तरक्की में योगदान दे रहे हैं।
उन्होने कहाकि भारत विकास के मार्ग पर चलते हुए समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए विभिन्न क्षेत्रों के कार्य कर रही है।
जमीन से लेकर चांद की यात्रा तक अंतरिक्ष में मैत्री और सहयोग के साथ सबका साथ सबका विकास उसका मंत्र हैं। मानव जीवन की खुशहाली के साथ पर्यावरण को भी ध्यान रखकर विकास का खाका खींचा जा रहा है।
भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को अपने बीच पाकर भारतवंशियो ने उनका गर्म जोशी से स्वागत भी किया। अनुप्रिया पटेल ने देशवासियों से भेंट कर अपार प्रसन्नता जताया।
साथ ही कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा अनवरत जारी है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की चर्चा करते हुए जानकारी दी। भारत सरकार के द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री 17 नवम्बर तक सऊदी अरब की मैत्री यात्रा पर हैं।