Mirzapur.
3432 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 3432 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजपुर के परिसर में केला के पौध का रोपण ओम प्रकाश सिंह प्रबंधक बटुक बहादुर सिंह शिक्षण संस्थान मड़िहान मीरजपुर के साथ व गुलाब के पौध का रोपण अनुज कुमार के साथ ग्रीन गुरु ने किया।
ग्रीन गुरु जी बतलाया कि प्रबंधक ओम ओम प्रकाश सिंह अपने बेटे के शादी का कार्ड देने आए थे। आज का पौध उनके साथ लगाने का अवसर मिला। पौध रोपण के समय अनुज कुमार, राजेश कुमार, विष्णु प्रताप दीवाना, राज कुमारी, विभा सिंह, आरती व अन्य छात्र,छात्राएं साथ मे थी।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेस्डर मीरजापुर एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।