मिर्जापुर।
पीएसी दिवस 2024 के अवसर पर अनुभाग स्तर पर “सर्वोत्तम वाहिनी” चयन के क्रम में वाहिनी मुख्यालय 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का बुधवार, 20 नवंबर 2024 को चयन समिति द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष विकास कुमार वैद्य सेनानायक 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर, सदस्य अशोक कुमार उपसेनानायक 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, राजेश कुमार सहायक सेनानायक 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा जवानो की परेड, वाहिनी के सम्पूर्ण परिसर, ड्यूटी दल भोजनालय, मनोरंजन गृह, परिवहन शाखा, स्टोर, वाहिनी शस्त्रगार, शिविरपाल शाखा प्रशासनिक भवन, कार्यालय एवं स्टोर, वाहिनी चिकित्सालय, पीएमएस, दलों के कार्यालय/स्टोर, सूबेदार सैन्य सहायक शाखा, सीपीसी कैंटीन आटा चक्की राशन शॉप आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरान्त मीडिया से मुखातिब निरीक्षण समिति के अधिकारीगण ने कहा- सर्वोत्तम, अतिउत्तम, उत्तम अर्थात आल इस ओके रहा। जिस पर सभी अधिकारी कर्मचारी प्रसन्न नजर आये।
निरीक्षण के दौरान वाहिनी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार, सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह, सहायक शिविरपाल दिवाकर राय, उप निरीक्षक परिवहन शिवरतन सिंह व अन्य अधिकारी/जवान उपस्थित रहे। यह जानकारी मुख्य आरक्षी विनय कुमार शाखा 39वी वाहिनी मिर्जापुर ने दी है।