News

भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य दूसरी बार बनी मझवा विधायक
0 सपा की डा ज्योति बिन्द को 4896 वोटों से दी शिकस्त
फोटोसहित
मिर्जापुर।
मझवां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 4896 वोटों से पराजित किया है। सुचिस्मिता मौर्य को 77,666 जबकि डा. ज्योति को 72770 वोट मिले है। पहले भी मझवां की विधायक रह चुकीं सुचिस्मिता ने एमबीए और एलएलबी की पढ़ाई की है। उनकी जीत से भाजपा ने मझवा क्षेत्र में अपनी पकड़ और भी मजबूत बना सकी है। वही सपा की डॉ. ज्योति बिंद दूसरे स्थान पर रहीं, जो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हैं।
मझवां विधानसभा क्षेत्र में 32 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जनता ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। सुचिस्मिता मौर्य ने 4896 मतों के साथ जीत दर्ज की है। सुचिस्मिता मौर्य को 77666 मत मिले, जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा. ज्योति बिंद को 72770 वोट और तीसरे स्थान पर बसपा के दीपू तिवारी को 34920 वोट मिले है। बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर भरोसा जताया था और सुचिस्मिता भरोसे पर खरी भी उतरीं।
सुचिस्मिता मौर्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि देखे, तो सुचिस्मिता मौर्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि उनके ससुर रामचंद्र मौर्य से जुड़ी है, जो मझवां सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। उनकी मृत्यु के बाद सुचिस्मिता राजनीति में सक्रिय हुईं। इससे पहले वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थीं। पार्टी ने उन्हें मझवां से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा, जहां उन्होंने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव मे भारी मतो से जीत दर्ज कर पार्टी के निर्णय को सही साबित किया था।

सुचिस्मिता पहले भी मझवां की विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ते हुए मझवां सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव मे यह सीट निषाद पार्टी के खाते मे जाने के बाद यहा से डा विनोद बिन्द विधायक चुने गये। किन्तु 2024 के लोकसभा चुनाव मे डा विनोद बिन्द भदोही जिले के सांसद निर्वाचित गये और मझवा सीट रिक्त हो गयी। उपचुनाव नामांकन के अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व सुचिस्मिता मौर्या को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया।
मझवां विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर जो भरोसा जताया, उस पर सुचिस्मिता मौर्य बहुत ही कम समय मे खरी उतरीं और व्यापक जनसंपर्क डोर टू डोर कर भाजपा के खाते यह सीट दे दिया।

इनसेट मे….
डीएम ने सौंपा जीत का प्रमाण पत्र
फोटोसहित
राजकीय पाॅलीटेक्निक स्थित मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्वाचित मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्य को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और हार्दिक बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य प्रशासनिक आधिकारी मौजूद रहे।

इनसेट मे …
ब्लाक प्रमुख के आवास पर लोगो ने किया जोरदार स्वागत
फोटोसहित
सिटी ब्लाक प्रमुख पुष्प कुमार सिंह के आवास पर दूसरी बार निर्वाचित विधायक सुचिस्मिता मौर्य का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओ एवं जनप्रतिनिथियो ने उसे जीत की बधाई दी। बधाई देने वालो मे नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, मिर्जापुर सोनभद्र को आपरेटर बैंक के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, पिछडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, मझवा विधानसभा के मीडिया प्रभारी नितीन विश्वकर्मा, भाजपा नेता इंजीनियर विवेक बरनवाल आदि रहे।

इनसेट मे …
समर्थको मे रहा जीत के जश्न का माहौल
भाजपा की जीत से मझवां में जश्न का माहौल रहा। मझवा क्षेत्र सहित नगर मे उनके आवास पर भी समर्थकों ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। वहीं शुचिस्मिता मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया। शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान पहले राउंड से ही शुचिस्मिता बढ़त बनाए हुए थीं। हालांकि 13वें राउंड से लेकर 23वें तक वोटों का ग्राफ कम हुआ, लेकिन 23वें राउंड के बाद फिर से मतों का अंतर लगातार बढ़ने लगा और अंतिम राउंड तक शुचिस्मिता बढत बनाते हुए विजयी घोषित की गयी।

इनसेट मे…
सुचिस्मिता मौर्या की जीत पर नपाध्यक्ष ने मतदाताओं का जताया आभार
मझवां विधानसभा के उपचुनावों में एनडीए गठबंधन की भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या की जीत पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बधाई दी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर यह जीत दर्ज की है। नपाध्यक्ष ने इस जीत पर कहा है कि मंझवा की जनता ने एकबार फिर भाजपा के विकास पर अपना भरोसा जताया है। भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की थी। मझवा में घर घर संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं अंत्योदय सोच पर मंझवा में सभी वर्ग के लोगों ने कमल पर अपना भरोसा जताया है। समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को भी तेजी से कराया जा सकेगा।

यूपीएसई-आईईएस में 32वा रैंक लाने वाले हर्षित यादव को नपाध्यक्ष ने दी बधाई
फोटोसहित
मिर्जापुर।
आर्ट ऑफ लिविंग मीरजापुर के वरिष्ठ शिक्षक बालकृष्ण यादव के पुत्र हर्षित यादव ने UPSE-IES एग्जाम 2024 में अप्रत्याशित एवं अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए पूरे देश में 32वॉ रैंक प्राप्त किया है। नपाध्यक्ष ने कहा है पूरे भारत में 32वा रैंक लाकर हर्षित ने अपने माता पिता परिवार के साथ जिले का भी नाम रोशन किया गया है। खबर की सूचना मिलने पर आवास कॉलोनी स्थित उनके मकान पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!