रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर के रक्त शिविर मे 13 यूनिट रक्तदान
मिर्जापुर।
रविवार, 24 नवंबर 2024 को रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय में रोटरी क्लब मिर्जापुर के तत्वावधान मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब अध्यक्ष शशांक टंडन की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अमरदीप सिंह के निर्देशन में किया गया। शिविर मे डॉक्टर पद्मनाभ द्वारा रक्तदाताओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कुल 18 लोगों ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। रक्तदान हेतु फिट पाये गये 13 लोगों ने रक्तदान किया।
जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सचिव अभिषेक पांडे ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। मेडिकल टीम में अमीत पटेल, शैलेंद्र सिंह, माला सिंह का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान करने वालो में अमित खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, रविंद्र नाथ अग्रवाल, अमरदीप सिंह, शशांक टंडन, शुभम अग्रवाल, नितिन टंडन, रितेश सिंह, मयंक, ज्योति कसेरा, शिवकुमार, शुभम कुमार, आदि रहे। मौके पर शुभम् गुप्ता उपस्थिति रहे।
कार के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित अहरौरा थाना क्षेत्र के कौड़िया कला में पास तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत हो गयी, जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार को अदलहट थाना क्षेत्र के कौड़िया कला पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे बाइक सवार दो लोग को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दिया, जिसमें मड़िया पड़ाव चन्दौली निवासी छोटेलाल पुत्र स्वर्गीय (63) वर्ष, निवासी पड़ाव मडिया चंदौली की मौके पर मौत हो गई। वही बाइक चला रहा पुत्र रमेश कुमार पटेल पुत्र छोटेलाल (45) वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 एमटी शैलेंद्र यादव व पायलट राजेश कुमार ने घायल को भिजवाया उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया गया।
इनसेट मे…
नींद मे ट्रक चालक ने खड़ी ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लतीफपुर के समीप अनियंत्रित ट्रक खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमे चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सोनभद्र से वाराणसी को जा रही है ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक फत्तेबहादुर पुत्र रामनरेश (30) वर्ष निवासी राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहूंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के एमटी शैलेंद्र यादव ने पहूंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा उपचार के लिए, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजवाया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को नींद आ गई थी, जिससे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।