News

मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

मिर्जापुर।

397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की जितनी सुचिता बनी रहेगी, उतना ही मतदाताओं का विश्वास और चुनाव की सुचिता भी बनी रहेगी। उन्होंने मतदाता सूची की पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा है कि मतदाता सूची की पारदर्शिता बनी रहेगी तो हमारी मतदान प्रक्रिया भी उतनी ही पारदर्शी पूर्ण होगी। उन्होंने मकान के नींव से मतदाता सूची की तुलना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मकान की नीव मजबूत होती है तो मकान मजबूत होता है ठीक उसी प्रकार से मतदाता सूची पर दुरुस्त और शुचितापूर्ण ढंग से होगा तो मतदान पारदर्शी पूर्ण और मतदान प्रक्रिया भी उतना ही पारदर्शिता के साथ होगा। सिटी क्लब में जिलाधिकारी ने बीएलओ सहित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहां की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलाया जाएगा सभी बीएलओ एवं इस कार्य में लगाए गए सभी कार्मिक बूथ लेवल का भ्रमण कर इसे दुरुस्त करेंगे ताकि किसी भी मतदाता का नाम छूटने न पाए कोई त्रुटि पूर्ण नाम है तो उसे दुरुस्त कराया जाए इसी प्रकार अन्य खामियों को दूर कर मतदाताओं को जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं गांव में बहुत सी शिकायतें होती हैं मतदाताओं के नाम सूची में न होने को लेकर तो कहीं नाम परिवर्तित होने इत्यादि की भी शिकायतें होती हैं जिन्हें दूर करने के लिए फार्म भरकर दुरुस्त कर कर इन्हें दूर किया जाए इसके लिए उन्होंने आनलाइन फार्म भरे जाने सहित अन्य सुझाव सुझाते हुए कहा कि इसमें ध्यान रखा जाए आनलाइन फार्म भरते समय अपेक्षित जानकारियां छूटने न पाए इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इसे समय पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!