संविधान दिवस पर रंगोली, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
चुनार, मिर्जापुर।
विंध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रंगोली, भाषण एवं पेंटिंग आदि के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभागों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. फार्मा, द्वितीय स्थान बी. ए एवं बी.एफ.ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में बी.एफ.ए की आकांक्षा प्रजापति प्रथम स्थान, बी.एस.सी एजी के मलिक साहिब रजा द्वितीय स्थान एवं बी.ए की सौम्या एवं बीसीए की रोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पेंटिंग में बीएफए थर्ड ईयर के अतुल विश्वकर्मा प्रथम स्थान बीएफए सेकेंड ईयर की अनुराधा सिंह द्वितीय स्थान एवं बीएड की अनुराधा सिंह एवं बीएफए फर्स्ट ईयर की जैसी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अनेक प्रवक्ताओं ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉक्टर आशीष मिश्र ने संविधान की खूबसूरती पर प्रकाश डालते हुए उसकी अनुसूचियां एवं अनेकों भागों का चर्चा किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार ने किया।