बीएसएफ-एनएमसीजी द्वारा क्लीन गंगा के तहत गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा यात्रा को फतहाघाट से डीएम ने हरी झण्डी दिखा किया रवाना
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
स्वव्छ गंगा के तहत बी0एस0एफ0 एवं एन0एम0सी0जी0 जवानों के द्वारा गंगोत्री से गंगा सागर गंगा नदी के माध्यम से किए जा रहे यात्रा को जनपद के फतहा घाट पर पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा यात्रा में शामिल सभी जवानों का स्वागत किया तथा हरी झण्डी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर गंगा नदी को साफ रखने, स्वच्छ रखने कूड़ा कचरा एवं पालीथीन गंगा न बहाने आदि से सम्बन्धित उपस्थित लोगो/स्कूलो के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान पर जिलाधिकारी द्वारा स्वंय भी हस्ताक्षर भी किया गया। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ गंगा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, सभी महिलाओं की एक टीम है जो देव प्रयाग से लेकर गंगा सागर तक रेफिटिंग करते हुए जाएगी और बीच में पड़ने वाले विभिन्न शहरों में रूककर वहां विभिन्न घाटो व विद्यालयों वहां के समाज को मां गंगा की स्वच्छता के प्रति संदेश देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों उपस्थित सभी बच्चें जब अपने घर जाए तो वहां भी अपने आस पास अपने घरो में लोगो को अवश्य बताए कि मां गंगा केवल नदी नही है बल्कि एक जीवन शैली है उसमें एक संस्कृति है। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अरवन्दि राज मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।