राजकीय पॉलटेक्निक मे तम्बाकू- मद्यपान निषेध एवं उपभेक्ता
जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
फोटोसहित
मिर्जापुर।
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सहयोग से उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश मीरजापुर अरविन्द कुमार मिश्रा द्वितीय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील सदर के राजकीय पॉलटेक्निक कालेज मीरजापुर के परिसर में शराब, तम्बाकू व मद्यपान निषेध तथा उपभोक्ता फोरम विषय पर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएलएसए सचिव विनय आर्या, एवं उपस्थित अध्यापकों ने किया। कार्यक्रम का संचालन लवकेश कुमार पाल रिर्सोस पर्सन ने किया।
डीएलएसए सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्री विनय आर्या ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि तम्बाकू सेवन समाज के लिये अभिशाप है। आज के समय में नौजवानों में नशे के प्रति उत्साहिता ज्यादा होती है। जबकि तम्बाकू सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी होती है। जिसमे नशा करने वाला व उसका परिवार दोनो परेशान होते है। सचिव महादेय ने यह भी जानकारी दी की तम्बाकू के सेवन से हम कैसे खुद को तथा अपने परिवार के सदस्यों को बचा सकते है। महोदय द्वारा उपभोक्ता विषय पर भी चर्चा किया गया। उन्होने बताया कि उपभोक्ता फोरम क्या है, और इसका हमे लाभ कैसे मिल सकता है। परिसर में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं ने सचिव महोदय के साथ जागों ग्राहक जागो का नारा भी लगाया।
शिविर में उपस्थित डा० राजेश कुमार यादव ने परिसर में उपस्थित छात्र एवं छात्रों को तम्बाकू व मद्यपान सेवन से होने वाली गम्भीर बिमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी दी, और सभी छात्रों का शपथ दिलाया की वह खुद अथवा अपने परिवार, मित्र को तम्बाकू सेवन होने वाले बिमारियों के बारे में बतायेंगे तथा इसका सेवन करने से रोकेंगे।
कार्यक्रम में डी०एल०एस०एस० कम्पयूटर सहायक रंजीत कुमार, महिला डा० माण्डवी देवी, व्याख्याता सविता कुमारी, पवन कुमार विश्वकर्मा, जयकेश यादव, विजय बहादुर सिंह, जंग बहादुर पटेल व पी०एल०वी० जय प्रकाश सरोज व कृष्ण कुमार के सराहनी सहयोग से तम्बाकू व मद्यपान निषेध एवं उपभोक्ता विषयक विधिक जागरूकता शिविर को सफल बनाया गया।