घटना दुर्घटना

खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थिति मे जली महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, (पड़री) मिर्जापुर।

जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत रामनगर सिकरी में एक ईट भट्टे पर काम करने वाली महिला अपने प्लास्टिक के बनाए हुए मकान में रह रही थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद संबंधित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़िया पत्नी अमर कोल उम्र 25 वर्ष स्थानीय थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत रामनगर सीकरी स्थिति एस के एस ईट भट्ठे पर काम करती थी वहीं एस के एस भट्ठे का मालिक धीरज सिंह को बताया गया महिला शुक्रवार की दोपहर खाना बना रही थी कि अचानक आग की चिंगारी प्लास्टिक के बने आशियाना में शोला बन कर लग गई और उसमें खाना बना रही गुड़िया बुरी तरह से झुलष गयी। अमर का आशियाना जलता देखकर भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर किसी तरह गुड़िया को उसमें से बाहर निकाला जिसके बाद मजदूरों ने जली महिला को शुक्रवार की शाम को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान महिला की शनिवार की सुबह मौत हो गई जिसकी खबर लगते ही चौकी प्रभारी पैड़ापुर योगेंद्र यादव व मनोज कुमार यादव अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया मृत महिला मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत हनुमना के धामा गांव निवासी बताई जा रही है मौत की खबर सुनकर दर्जनों परिजन उसके गॉव आधा से आये। जिनका घटना को लेकर रो रो कर बुरा हाल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!