News

17 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 9 लोगों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर।
बुद्धवार को राम नगीना ग्रुप ऑफ कॉलेज तथा उम्मीद फॉन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान मे डायरेक्टर आनन्द प्रकाश सिंह यादव की अध्यक्षता में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राम नगीना फार्मेसी कॉलेज दुद्धी सोनभद्र के प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर मे डॉक्टर कुमार वरुणानिधी ने रक्तदाताओं स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान कुल 17 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 9 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान के बाद मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्य हिमांशु शर्मा ने रक्तदाताओ को टीशर्ट तथा सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मिर्जापुर मंडल से आई ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन की टीम ने अमित पटेल, राकेश तिवारी का रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग रहा। मौके पर उम्मीद फाउन्डेशन के अध्यक्ष अफसार रजा, मनीष यादव, सतेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। रक्तदान करने वालो में सूरज, फ़ैज़ अहमद, अश्वनी यादव, रोहित विश्वकर्मा, आदित्य कुमार, सुभाष कुमार, हसन राजा, सूर्य प्रकाश भारती, मंजेश पासवान आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!