मिर्जापुर।
जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे 5 दिसम्बर को सुबह 8.30 पर राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय बताया कि 10 विद्यालयों राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर, स्वर्गीय काशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिव इंटर कालेज, सुंदर मुंदर बालिका इंटर कॉलेज, माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज, गुरु नानक इंटर कॉलेज, ए एस जुबिली इंटर कॉलेज, आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज से कुल 100 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। यहां पर वैज्ञानिको द्वारा वैज्ञानिक प्रयोगशाला मे रिसर्च की जानकारी दी जाएगी। वैज्ञानिको द्वारा वैज्ञानिक व्यख्यान दिया जायेगा। बच्चों के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी।प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।