मिर्जापुर।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने धान क्रय केंद्र यू0पी0एस0एस0 भरुहना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी को बताया गया कि कल तक 75 किसानों के कुल खरीद 4562 कुंतल के सापेक्ष मात्र 2000 कुंतल का प्रेषण किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अगले दो दिनों में अवशेष धान का मिल पर प्रेषण करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि 69 किसानों का भुगतान किया जा चुका है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवशेष किसानों को कल तक भुगतान कराना सुनिश्चित करें।