Vindhy News Bureau, Mirzapur.
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढेग से कराने के उद्ेश्य से आज एन0आई0सी0 कक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व प्रमुख राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ई0वी0एम0 मशीनों की फस्ट रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एन0सिंह व सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा रेण्डमाइजेंषन की प्रक्रिया के बार में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी तथा ई0वी0ण्म0 कशीन के तीनों यूनिअ यथा बैलेट यूनिट, कंट््रोल यूनिट तथा वी0वी0पैड की प्रत्येक विधान सभावार ोण्डमाइजेशन कर कम्प्यूटन स्क्रीन के बडे स्क्रीन पर दिखाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में राजनैतिक दलों के संतुष्टि के लिये दुबारा भी रेण्डमाइजेशन कर दिखाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सहायक प्रभारी अधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि फस्ट रेएडमाइजेशन के लिये कुल 2089 बूथें के सापेक्ष 2381 केट््रोल यूनिट, 3306 बैलेट यूनिट तथा 2584 वी0वी0पैड को रेंण्डमाइजेशन कराया गया, जिसमें कंट््रोल यूनिट व बैलेट यूनिट में कुल बूथ संख्या का 13 प्रतिशत तथा वी0वी0.पैड कुल बूथ संख्या का 23 प्रतिशत संख्या का रंण्डमाइजेशन किया गया। इसके बाद अगला रेंण्डमाइजेंशन जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय से समय लेकर किया जायेगा। इस अवसर पर सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निंरजन, ई0वी0एम0 प्रभारी/उप संचालक चकबन्दी संजय श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.