Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
गौरांग सोनी ने शनिवार, 07 दिसंबर 2024 को अपने मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर में रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का संदेश दिया। गौरांग सोनी ने बताया कि हमारे समाज में रक्तदान को लेकर बहुत भ्रांति है। लोग डरते हैं, लेकिन इससे कोई समस्या नहीं होती। उल्टा रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद ही रहता है। मौके पर उपस्थित अभिषेक साहू, जो कि स्वयं रक्तदाता है। 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। इस दौरान सभी ने गौरांग सोनी का हौसला अफजाई किया। रक्त केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजन, डॉक्टर विनोद कन्नौजिया तथा जनसम्पर्क धिकारी राम कुमार गुप्ता ने गौरांग सोनी को वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहे, इसके लिए ईश्वर से कामना किया।