0 तहसील मड़िहान में प्राप्त 78 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 05 का जिलाधिकारी ने किया निस्तारण
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 78 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 05 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता ढंग से किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा पुराने प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर अवलोकन किया, उनके द्वारा कुछ रजिस्टर में अंकित शिकायतो का जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण आख्या को मगाकर गुणवत्ता की जांच करने पर पाया गया कि कुछ आख्याओं में आवश्यकतानुसार फोटोग्राफ नही लगाया गया था जिस पर उनके द्वारा लेखपालों व सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ के साथ आख्या निस्तारण हेतु प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण अधिकारी कार्यालय से ही न करके बल्कि मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ के साथ आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। जनपद के अन्य तहसीलों में प्राप्त प्रार्थना पत्र यथा-तहसील सदर में 130 प्रार्थना पत्र प्राप्त 16 का निस्तारण, तहसील चुनार में 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 का निस्तारण एवं तहसील लालगंज में 99 प्रार्थना पत्र प्राप्त 10 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसील मड़िहान में उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।