News

डैफोडिल्स मे 25 विद्यालयों के 250 खिलाड़ियों ने स्केटिंग टूर्नामेंट मे किया प्रतिभाग

Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में ओपेन इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट मीरजापुर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। उक्त संस्था उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन से संबद्ध है और रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है।

इस अंतर जनपदीय टूर्नामेंट में लगभग 25 विद्यालयों के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मीरजापुर जनपद के अलावा भदोही, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिले की टीमों ने हिस्सा लेकर टूर्नामेंट को शानदार और दिलचस्प बना दिया। कई टीमों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। सांगीतिक प्रस्तुति भी शानदार थी। इस अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी, लोहिया तालाब के प्रिंसिपल राजेश प्रताप सिंह राठौर, नारघाट ब्रांच की प्रिंसिपल अर्पिता मुखर्जी, संकटमोचन ब्रांच की प्रिंसिपल मिट्ठू बैनर्जी एवं वाइस प्रिंसिपल सुमिता दत्ता तथा रिया भूटानी उपस्थित रहीं।

टूर्नामेंट में अंडर – 9, अंडर – 11, अंडर-14 और अंडर- 17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आर्डिनरी, हाइपर, इन लाइनर, क्वार्ट्स इन लाइन, एडजस्टेबल ट्वाय इन लाइन प्रमुख कैटेगरी थी। जबर्दस्त मुकाबले के पश्चात विजेता टीम को मेडल और ट्राफी प्रदान की गई। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में रेफरी के साथ नफीस अहमद ( यूपी स्टेट वाइस प्रेसिडेंट), मोहम्मद फ़ैज ( टेक्निकल डायरेक्टर), रजनीश कुमार रंजन ( वाराणसी प्रेसीडेंट), मोहम्मद इसरार ( वाराणसी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी) आदि मौजूद रहे। मैनेजमेंट के लिए मीरजापुर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट कमालुद्दीन, आयोजक सेक्रेटरी रविंदर पाल सिंह तथा जनरल सेक्रेटरी सिराज अहमद उपस्थित रहे। डैफोडिल्स स्कूल के स्केटिंग टीम के प्रशिक्षक आसिफ अली का योगदान प्रशंसनीय था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!