खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का जनप्रतिनिधिगण ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
फोटोसहित
मिर्जापुर।
मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर महुअरिया स्थित जीआईसी के सामने बीएलजे मैदान मे किया गया। इस दौरान कोऑपरेटिव बैक के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राम लोटन बिंद उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में लगभग 108 स्टॉल प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगाई गईं है। खादी एक वस्त्र नहीं एक विचार है, और हम लोगों को आज के इस दौर में खादी को बढ़ावा देना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्ध कलाकार विष्णु मिश्रा और कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मिर्जापुर अमितेश कुमार सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र श्रीमती किरण श्रीवास्तव एवं खादी ग्रामोद्योग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।