पीडियाट्रिक टीवी को रोकने आयोजित की गई प्रशिक्षण कार्यशाला
फोटोसहित
मिर्ज़ापुर। बुधवार, 11 दिसम्बर को पीडियाट्रिक टीवी को लेकर जिला क्षय रोग कार्यालय के नेतृत्व में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था के सहयोग से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया, जिसमे समस्त सामुदायिक स्वास्थय केन्द्रो की मेडिकल ऑफिसर और निजी बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्स्कों को बच्चो में होने वाली टीवी की जांच और उपचार हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
राज्य स्तर पर प्रशिक्षित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर पंकज पांडेय एवं मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर अक्षय दयाल यादव ने विस्तृत रूप से पीडियाट्रिक टीवी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा ने की। डॉक्टर ओझा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो में टीवी के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें। समय पर टीवी रोग की पहचान होने से न सिर्फ इसे फैलने से रोक सकते है, बल्कि रोगी बच्चों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकते है। टीबी का पूर्ण इलाज हर स्वस्थ्य केंद्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। इस दौरान डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉक्टर गायत्री ने कहा कि बच्चो में टीबी संभंधित लक्षण दिखते ही जांच कराए, जो की सभी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्रो और जिला चिकित्सालय, जिला क्षय रोग केंद्र पर निःशुल्क उपलब्ध है, जिससे टीबी से ग्रसित बच्चो की जल्द से जल्द पहचान करते हुए उनके सफल इलाज किया जा सके। कार्यशाला में जिला क्षय रोग कार्यालय से शंध्या गुप्ता, सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार रावत, अखिलेश कुमार पांडेय एवं वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स से धनंजय प्रसाद और आलोक कुमार उपस्थित रहे।