Uncategorized

ओवर ऑल चैंपियनशिप की हॉट सीट पर राजगढ़ ब्लाक के खिलाड़ियों ने जमाया कब्जा
फोटोसहित
मिर्जापुर। नगर के महुअरिया स्थित पीएमश्री राजकीय विद्यालय के खेल मैदान मे बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय 70वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियनशिप की हॉट सीट पर राजगढ़ ब्लाक के खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया, जमालपुर द्वितीय और पहाड़ी ब्लाक तृतीय स्थान पर रहा।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्रीती पीएस कोदवारी राजगढ़, बालक वर्ग में लकी सीएस नियमताबाद खुर्द नरायनपुर, उच्च प्राथमिक स्तर बालिका रानी यूपीएस बकियाबाद राजगढ़, बालक वर्ग में वाजिद अली सीएस इस्लामपुर लालगंज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चमके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों के साथ ही ब्लाक के बीईओ को विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया। हारने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा जीवन में कभी भी धैर्य का दामन नहीं छोड़ना चाहिए।
पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग
100 मी० दौड़ में वाजिद अली प्रथम सीएस इस्लामपुर लालगंज, धर्मवीर राजगढ़, अभिषेक सीएस सुरहा जमालपुर तृतीय। 200 मीटर दौड़ में वाजिद अली प्रथम, द्वितीय विकास यूपीएस रामगढ़ सीखड़, तृतीय राकेश सीएस समदपुर नरायनपुर। 400 मीटर दौड़ में शिवम सीएस घुर्मा लालगंज प्रथम, द्वितीय अनुभव राज यूपीएस दिलमन देवरिया नगर, तृतीय मनीष सरसा देवरिया जमालपुर, 600 मीटर रेस प्रथम शिवम सीएस घुर्मा लालगंज, द्वितीय शिव यूपीएस मटिहानी राजगढ़, तृतीय हरिदास बरईपुर जमालपुर रहे।

बालक वर्ग कुश्ती मे
25-30 केजी प्रिंस राजगढ़ मटिहानी प्रथम, विजय लालगंज द्वितीय, 30- 35 में राजकुमार बैरमपुर राजगढ़ प्रथम, पृथ्वी द्वितीय सीखड़, 35-40 में लालू सीएस करहिया राजगढ़ प्रथम, सागर जमालपुर द्वितीय, 40- 45 में लक्ष्मीशंकर प्रथम हलिया, शिवा यूपीएस अटारी राजगढ़ द्वितीय, 45-50 केजी-गणेश प्रथम रहे।

बैडमिंटन सिंगल्स मे अमन यादव सीएस दुहौवा नगर प्रथम, लवकुश द्वितीय सीएस धनावल मड़िहान रहे। डबल्स-सुजीत- लवकुश प्रथम, आकाश-आर्यन द्वितीय रहे।
लंबी कूद मे अनुभव राज यादव प्रथम दिलमन देवरिया, आकाश पाल द्वितीय कोन ब्लाक, तृतीय वाजिद अली लालगंज रहे।
वही, ऊंची कूद मे अनुज सीएस विराही छानबे ब्लाक प्रथम, आकाश यादव द्वितीय सीएस दादों जमालपुर रहे।
कबड्डी मे पहाड़ी ब्लाक प्रथम, सीखड़ द्वितीय योग नगर प्रथम, राजगढ़ द्वितीय जिम्नास्ट- पहाड़ी प्रथम, नरायनपुर द्वितीय, वॉलीवाल-नरायनपुर प्रथम, राजगढ़ द्वितीय, पीटी-हलिया प्रथम, पहाड़ी द्वितीय। रिले दौड़ 4 गुणे 100 मीटर में वाजिद अली, विजय, एजाज, शिवम प्रथम लालगंज, पीयूष, राकेश, रितेश, शिवम द्वितीय नरायनपुर, राजगढ़ के आकाश, धर्मवीर, शिव और अमन तृतीय स्थान पर रहे।

बैडमिंटन सिंगल्स बालिका मे
राजगढ़ की अंशिका पांडेय प्रथम, नगर की रीतिका यादव द्वितीय। डबल्स– राजगढ़ की अंशिका पांडेय, नेहा पांडेय की जोड़ी प्रथम और नगर की रीतिका यादव व साक्षी सोनकर की जोड़ी द्वितीय रही।
पूर्व माध्यमिक बालिका वर्ग मे
100 मीटर दौड़ सोनी पाल प्रथम सीएस पहाड़ी, प्रतिमा द्वितीय श्रुतिहार जमालपुर, कोमल तृतीय यूपीएस कल्यानपुर मझवा। 200 मी० सोनीपाल प्रथम,रानी यूपीएस बकियाबाद राजगढ़ द्वितीय, प्रिया तृतीय। 400 रानी प्रथम, रेशमा द्वितीय, कोमल तृतीय। 600 मी. रानी प्रथम, अंजली द्वितीय, सपना तृतीय रही। लंबी कूद में मोनी प्रजापति कोन प्रथम, अंजली पांडेय सीएस कछवा द्वितीय,और सपना बियरही तृतीय रहीं। ऊंची कूद मे शिवानी प्रथम सीएस सुराहा जमालपुर, प्रीति द्वितीय राजगढ़ रही।
गोला फेंक में रितिका प्रथम सीएस मुहकोचवा नगर, कविता यूपीएस सुरहां, कविता यूपीएस बिरोही तृतीय रही।
चक्का फेंक मे मोना प्रजापति प्रथम कोन, नेहा द्वितीय जमालपुर, खुशी तृतीय रहीं। खो- खो- राजगढ़ प्रथम और जमालपुर द्वितीय, कबड्डी- राजगढ़ फर्स्ट, कोन द्वितीय, योग-नगर प्रथम, राजगढ़ द्वितीय, जिम्नास्ट-नरायनपुर प्रथम रही।
बालिका जूडो मे 20-25 केजी मे आकांक्षा प्रथम, लक्ष्मीना द्वितीय, 25-30 केजी मे खुशबू प्रथम, सब्बो द्वितीय, 30-35 केजी अंशु कुमारी प्रथम, प्रिया द्वितीय, 35-40 केजी मे साक्षी प्रथम, अनीता द्वितीय, 40-44 केजी मे आंचल प्रथम, अंजली द्वितीय रहीं।
इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद यादव, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविकांत द्विवेदी, सत्यंवदा सिंह, कुलदीप शुक्ला, रामशकल यादव आदि ने संयुक्त रूप से खेल का संचालन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!