संपादक-समीक्षक राजीव ओझा को मिलेगा उग्र सम्मान
फोटोसहित
मिर्जापुर। दैनिक देश पथ के सलाहकार सम्पादक एवं समीक्षक राजीव कुमार ओझा को इंटेलेक्चुअल सोसायटी आफ मीडिया प्रोमोटर्स लखनऊ ने पांडेय बेचन शर्मा उग्र पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय किया है। आईएसएमपी के चेयरमैन चंद्रशेखर की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अप्रैल में रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित एजीएम संकल्प संस्कार कार्यक्रम में प्रेस विरासत सम्मान वर्ग में मूल्य आधारित, जनसरोकारी पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ सम्पादक-समीक्षक राजीव कुमार ओझा को पांडेय बेचन शर्मा उग्र पत्रकारिता सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।