News

मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भदोही चैंपियन, मिर्जापुर दूसरे पायदान पर रहा

भदोही।
स्पोर्ट्स स्टेडियम मूंसी भदोही में संचालित 9वीं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ० शिवाकांत द्विवेदी विशिष्ट अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी भदोही अभिज्ञान मालवीय रहे। अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं कराए जाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। 266 अंक प्राप्त कर भदोही ओवरऑल चैंपियन रहा। 210 अंक साथ मिर्जापुर दूसरे स्थान पर एवं 132 अंक प्राप्त कर सोनभद्र तृतीय स्थान पर रहा।

दूसरे दिवस की प्रतियोगिता में बैडमिंटन में सोनभद्र प्रथम मिर्जापुर द्वितीय बैडमिंटन डबल्स में सोनभद्र प्रथम मिर्जापुर द्वितीय योगा में मिर्जापुर प्रथम भदोही द्वितीय बालीबाल प्रतियोगिता में मिर्जापुर विजेता और भदोही उपविजेता रहा वहीं हॉकी के प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में भदोही विजेता मिर्जापुर उपविजेता रहा। इसके अतिरिक्त लांग जम्प हाई जम्प कबड्ड़ी की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सभी वेजता बच्चों का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।

प्रतिभागी सभी बच्चों को उपहार स्वरूप मिष्ठान से भरी हुई स्टील की टिफ़िन भी दी गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया और अपने संबोधन में कहा कि सोनभद्र एवं मिर्जापुर ने अच्छी खेल भावना के साथ खेल प्रतियोगताओ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल व विजयपाल ने संयुक्त रूप से किया।

खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह, यशवंत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, वेद प्रकाश यादव, रविन्द्र शुक्ला, संजय यादव, प्रतिमा ने पुरस्कार वितरण में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर मनोज उपाध्याय, धीरेंद्र प्रताप सिंह, समरजीत यादव, विनोद कुमार यादव, रविकांत द्विवेदी, कुलदीप शुक्ला, सत्यवदा सिंह, आशीष कुमार सिंह, शिवाकांत यादव, सूर्यकान्त मौर्या, मानिक चंद यादव, केके मौर्या, जेएस यादव, योगेंद्र बहादुर सिंह, राजकमल, आशीष दुबे, ज्योति कुमारी, प्रतीक मालवीय, मुकुल त्रिपाठी, योगिता हेमकर, कुसुमलता, रेखा तिवारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!