मिर्जापुर।
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम मेगा इवेन्ट के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान पटेहरा कला में शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्ड/नगर निकाय के अनुसूचित जाति के 118, अन्य पिछड़ा वर्ग के 31, अल्पसंख्यक वर्ग के 02 एवं सामान्य वर्ग के 02 इस प्रकार कुल 153 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न हुइ। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद मीरजापर श्याम सुंदर केसरी, अध्यक्ष, नगरपंचायत कछवां, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक डा जगदीश सिंह पटेल, समस्त ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपजिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मड़िहान, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, मीरजापुर उपस्थित रहकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
विधायक नगर, विधायक मड़िहान, विधायक मझवां एवं जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर-वूध को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है। जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू० 51000/- के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू0 10000/- की धनराशि का आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चॉदी की) तथा 07 बर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा।