99 बटालियन सूरजगढ़ में भारतीय सेवा के शहीद जवान के घर पहुंचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मीरजापुर 18 दिसम्बर 2024- विकास खण्ड मझंवा/कछवां के ग्राम पंचायत नरायनपुर के जमुआ के रहने वाले भारतीय सेना (आर्मी) में कार्यरत रहे शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल के घर पहुंचकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से शहीद चन्द्र प्रकाश कि चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल 99 बटालियन सूरजगढ़ राजस्थान में भारतीय सेना (आर्मी) में कार्यरत रहे है। जिनकी ड्यूटी के दौरान एक बंकर में बारूद फटने से उनकी मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक इस अवसर पर उनके पिता व माता तथा शहीद की पत्नी व भाईयों से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए सांतवना दी। जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा अनुमन्य 50 लाख की सहायता राशि हेतु आज ही प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि गृह विभाग को भेजकर सहायता उपलब्ध कराई जा सकें। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 250 मीटर गांव की सड़क के मरम्मत एवं गांव के अमृत सरोवर तालाब के मरम्मत/सुन्दरीकरण कराते हुए शहीद चन्द्र प्रकाश के नाम रखा जाए इसी प्रकार उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहीद चन्द्र प्रकाश के नाम से एक शहीद स्मारक/पार्क बनाए जाने हेतु भूमि चिन्हित करे ताकि उसे जिला पंचायत के द्वारा बनवाया जा सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।