निजी आईटीआई के 27 बच्चों में वितरित किये गए टैबलेट
0 बच्चों के ऑनलाइन शिक्षण ब्यवस्था में सरकार की मोबाइल व टैबलेट सुविधा बेहतर: मृत्युंजय सिंह
फोटोसहित
पड़री, मिर्ज़ापुर।
जिले के पड़री क्षेत्र के कपसौर स्थित वीणा वादिनी निजी आईटीआई कालेज में बुद्धवार को कालेज के 27 बच्चों को ऑनलाइन पठन पाठन को और बेहतर बनाने के लिए बच्चों में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त टैबलेट वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पहाड़ी व वरिष्ठ समाजसेवी मृत्युंजय सिंह उर्फ डब्बू सिंह ने बच्चों में टैबलेट वितरण किया। इस दौरान उन्होने कहाकि बच्चों के पठन पाठन को ऑनलाइन तौर पर और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की यह योजना बच्चों के लिए हितार्थ है और साथ ही बच्चों को ऑनलाइन पठन पाठन में नई नई जानकारी हासिल होगी। इस मौके पर आईटीआई कालेज के प्रबंधक जनार्दन प्रसाद मिश्र, प्रधान पड़री रामदेव सरोज, हरेंद्र मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, बिजेंद्र बहादुर कुशवाहा समेत कालेज के अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।