परिषदीय विद्यालयों के 200 बच्चों को सारनाथ का कराया गया एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण
फोटोसहित
मिर्जापुर।
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक सहभागिता द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति, ठहराव एवं स्तर में वृद्धि हेतु सभी स्तर पर निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। तत्क्रम में विद्यालयों के प्रति बच्चों की रूचि विकसित किये जाने तथा भारत वर्ष की समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक स्मारक/धरोहर एवं भारतीय संस्कृति की समझ विकसित कर देश के प्रति गौरव की भावना तथा देश-प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से मंगलवार, दिनांक 17 दिसंबर 2024 को परिषदीय विद्यालयों के 200 बच्चों को वाराणसी जनपद स्थित सारनाथ का एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण कराये जाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदया द्वारा झंडी दिखाकर प्रातः 10:30 बजे रवाना किया गया, जिसमें 4 बसों में कुल 200 बच्चे व उनकी सुरक्षा व संरक्षा हेतु कुल 20 अध्यापक/अध्यापिकायें भ्रमण के साथ भेजे गये थे। भ्रमण के दौरान बच्चों द्वारा बौद्ध स्तूप देखा गया तथा बच्चों को अध्यापकों द्वारा शिलालेख समझाया गया, जिससे बच्चे अति उत्साहित थे।