अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र किया प्रस्तुत
चुनार, मिर्जापुर। नव युवक अधिवक्ता समिति के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र इल्डर्स कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया। बृहस्पतिवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए शीतला प्रसाद सिंह यादव, अनमोल सिंह, शिव शंकर सिंह ने नामांकन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अमरनाथ यादव, दिनेश कुमार गुप्ता, महामंत्री पद पर अजय कुमार पांडेय, प्रेम कुमार सिंह,रामविलास सिंह ने नामंकन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए शैलेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री के लिए आशीष कुमार पटेल, गिरीश कुमार सिंह व शिवकुमार सिंह ने नामांकन किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार यादव, लवकुश व संतोष ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मनोज कुमार पांडेय एडवोकेट, विजय कुमार सिंह, बी गोपाल रेड्डी, जयकुमार, राजकुमार सिंह व लालसा राम सिंह व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए चंदन कुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुमार,ईश्वर चंद्र यादव,पंकज कुमार सिंह,राजेश कुमार गुप्ता, रवि प्रताप साहनी, आदि ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ दिवेदी ने बताया कि माइल बाइलाज के अनुसार विभिन्न पदों पर नामांकन की प्रकिया संपन्न हुआ है।नामांकन पत्रो की निष्पक्ष व पारदर्शितापूर्ण जाचं 20 दिसम्बर को की जाएगी।