मण्डलायुक्त/ रोल प्रेक्षक ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में द्वितीय स्थलीय निरीक्षण के प्रगति के बारे में ली जानकारी
मीरजापुर 21 दिसम्बर 2024- मण्डलायुक्त/ मा0 रोल प्रेक्षक विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त कैम्प कार्यालय के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में द्वितीय स्थलीय निरीक्षण एवं मुख्य बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा जनपद मीरजापुर के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह व सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान में यह सुनिश्चित करे कि पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रता में आने वाले शत प्रतिशत लोगो को नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म-6 भरवाए जाए। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता के द्वारा यदि नाम स्थानांतरित/डिलीशन हेतु फार्म-8 भरा जाता है तो बी0एल0ओ0 द्वारा उसे पूरे सत्यापन के बाद ही कार्यवाही किया जाए। मण्डलायुक्त ने उप जिला मजिस्ट्रेटो व खण्ड शिक्षा अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्रो में जिस बूथ पर फार्म-6 व 7 अधिक संख्या में भरे गऐ है ऐसे 20-20 पोलिंग स्टेशनों को चिन्हित करते हुए डोर टू डोर सत्यापन कर ले ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिस बूथ लेवल अधिकारी द्वारा कार्य में प्रगति नही लाई जा रही है उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हटाया जाए तथा उसके स्थान पर दूसेर बी0एल0ओ0 की नियुक्ति करते हुए कार्य में प्रगति लाई जाए। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान में निरीक्षण हेतु जिन अधिकारियों को लगाया गया है वे मानक के अनुसार निरीक्षण कराते हुए आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जिनके द्वारा अभी तक मानक के अनुसार निरीक्षण नही किया गया है उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अभियान में पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करे ताकि मण्डल/जनपद में त्रुटिरहित शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाताओं मतदाता सूची मे जोड़ा जा सकें।