News

मा0 सांसद/मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय औैर निगरानी (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट में की गई आहूत

सम्बन्धित विभागो के द्वारा संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति के बारे में ली गई जानकारी

राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर लाभार्थियों को करे जागरूक -मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री

पी0एम0 सूर्य योजना की लोगो में जागरूकता लाते हुए अधिक से अधिक लोगो को करे लाभान्वित

जल जीवन मिशन के कार्यो पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई शिकायतो पर मा0 सासंद
ने जांच कर कार्यवाही करने का दिया निर्देश

ग्राम प्रधान के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बगैर न किया जाए एजेंसियों का भुगतान -अनुप्रिया पटेल

प्रत्येक ग्राम पंचायतो में जल चौपाल आयोजित कर जल जीवन मिशन के कार्य
पूर्णता के बारे में दी जाएगी जानकारी -जिलाधिकारी

मीरजापुर 21 दिसम्बर 2024- मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रासायनिक उरवरक मंत्रालय भारत सरकार /मा0 सासंद श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में मा0 उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा आयोग सोहन लाल श्री माली, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय, जिला अध्यक्ष अपना एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह के प्रतिनिधि, सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा के प्रतिनिधि डाॅ शक्ति श्रीवास्तव, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री को ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत निर्मित स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत व अभिनंदन करते हुए आज की बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विभागो के योजनाओं की प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गई। महात्मा गंाधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान कुल मानव दिवस, श्रम बजट, मनरेगा से तालाब व सिल्ट सफाई, खेत तालाब सहित अन्य कार्यो के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री जी द्वारा मनरेगा में पंजीकृत श्रमिको को मानक के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराए जाने तथा उनका भुगतान समय कराए जाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय आजिविका मिशन योजना के तहत मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि एन0आर0एल0एम0 की गठित समूहों के सापेक्ष जो समूह सक्रिय है उन्हें अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने का प्रयास करे तथा जो समूह सक्रिय नही है उनका कारण पता करते हुए उन्हें भी सक्रिय करते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि बनारस के आस पास यथा आजमगढ़ व चन्दौली में बनारसी साड़ी की बुनाई को देखते हुए मीरजापुर में भी बनारस से सटे विकास खण्डो यथा-सीखड़, कछवा, नरायनपुर, जमालपुर आदि विकास खण्डो में भी समूह की महिलाओं को बनारसी साड़ी बुनाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस दिशा में रोजगार से जोड़े जाने का प्रस्ताव बनाया गया है। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवक/युवतियों को कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण दिलाए जाने पर बल दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत हरिशंकर सिंह पटेल के द्वारा बताया गया कि योजनान्तर्गत नरायनपुर से इमलिया चट्टी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिस पर कतिपय स्थानों पर लोगो के द्वारा अतिक्रमण के कारण कार्य में अवरोध हो रहा है जिस पर अधिशासी अभियंता पी0एम0जी0एस0वाई0 ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी चुनार से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने हेतु वार्ता की गई है वर्तमान में कोई दिक्कत नही हैं। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगो में जागरूकता लाई जाए विशेषकर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को ग्राम प्रधान व पंचायत सहायकों को यह निर्देश दिए जाए कि यदि गांव में किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु होती है तथा मृत्योंपरान्त पीड़ित परिवार योजना की पात्रता में आता है तो ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक/सेंक्रटरी उस पीड़ित परिवार को योजना की जानकारी देते हुए तत्काल उसे नियमानुसार आवेदन कराते हुए लाभान्वित कराएं। बैठक मेें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में बताया गया कि वर्ष 2023-24 तक कुल 70855 के सापेक्ष 70274 लाभार्थियों के आवास पूर्ण कराए गए है जो लक्ष्य का 99.18 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका के के आधार पर जनपद को 10 में से 10 अंक एवं ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। बैठक में श्याम प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन सांसद आर्दश ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी0एम0कुसुम) सोलर पम्प योजना की समीक्षा की गई। पी0एम0 कुसुम योजना व फसल बीमा योजना की चर्चा करते हुए मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से किसानों को ससमय लाभान्वित कराया जाए।
पी0एम0 सूर्य योजना के सम्बन्ध में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह योजना सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को लगभग 80 प्रतिशत तक अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है शेष धनराशि लाभार्थी के द्वारा जमा करने पर वे अपने घर पर सौर ऊर्जा प्लांट लगवा सकते है जिससे विद्युत व विद्युत बिल से छुटकारा मिल सकता हैं इसके बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा पानी के लीकेज, सड़को का मरम्मत न कराए जाने, कतिपय गांव में पानी की आपूर्ति न होने/कार्य पूर्ण न होने के सम्बन्ध में की गई शिकायतो पर मा0 सांसद ने जिलाधिकारी को कार्यो की जांच कराते हुए निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना ग्राम प्रधान के अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए बिना एजेंसी का भुगतान न किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में जल चैपाल लगाकर जल जीवन मिशन के कार्यो के बारे में ग्रामीणो से जानकारी ली जाएगी यदि कही कार्य पूर्ण न हुआ हो या किसी तरह के मरम्मत योग्य है तो उसे अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाए। बैठक में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी, राष्ट्रीय ग्राम स्वाराज अभियान, खुले में शौच से मुक्त, अपशिष्ट प्रबन्धंन की बिन्दुवार समीक्षा की गई। अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में मा0 मंत्री ने कहा कि नगर पालिकाओं में सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण की स्थिति तथा कितने केन्द्र प्राथमिक विद्यालय/पंचायत भवनों में चल रहे कि विस्तृत जानकारी लेेते हुए निर्देशित किया गया कि यह प्रयास किया जाए कि जूनियर/प्राथमिक विद्यालयों में केन्द्रो को चलाया जाए तथा नए निर्माण हेतु केन्द्रो प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए। बैठक में स्पांशरशिप योजना, चिकित्सकों व औषधियों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, परिवार नियोजन कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए समय व गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य सोपक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!