केंद्रीय राज्यमंत्री ने निराश्रित एवं असहायों के मध्य जिला प्रशासन के सहयोग से कंबल वितरण किया
फोटोसहित
मिर्जापुर।
रविवार, 22 दिसंबर 2024 को निराश्रित एवं असहायों के मध्य माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 500 कंबलों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में जिला प्रशासन द्वारा तहसीलों को उपलब्ध कराए गये कुल 4405 कंबल में से 3905 कंबल का वितरण शेष है तथा वितरण किये जा रहे समस्त कंबलों कि सूचना शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर लाभार्थी के जियोटैग फोटो के साथ अपलोड भी कि जा रही है।
जनपद स्तर पर कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन किया जा रहा है।समस्त 7 स्थलों पर मौजूद रैन वसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है। नगरपालिका मीरजापुर दारा सगरा बस स्टैंड-विन्ध्याचल (अस्थायी रैन वसेरा-25 लोगों कि क्षमता), राजकीय रोडवेज परिसर-मीरजापुर (अस्थायी रैन वसेरा-40 लोगों कि क्षमता), घंटाघर धर्मशाला (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता) एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल डूडा (स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता) पर रैन वसेरा संचालित है। नगरपालिका अहरौरा द्वारा सामुदायिक भवन- पट्टी खुर्द (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता), नगरपालिका चुनार द्वारा सामुदायिक भवन-बालुघट (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता), नगर पंचायत कछवां द्वारा जलकल परिसर (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता) में रैन वसेरा संचालित है, जहां पर आने वाले लोग रुक रहे हैं एवं रैन बसेरा में प्रत्येक रुकने वाले व्यक्ती कि सूचना प्रत्येक दिवस ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड भी कि जा रही है।
*अलाव*
जनपद में जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 176 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर अलाव जलवाया जा रहा है तथा समस्त अलाव के स्थलों की जियोटैग सूचना ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड भी कि जा रही है l