समाजसेवी राजू सिंह ने पिता के 10वें पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
अहरौरा, मिर्जापुर। वीरेंद्र सिंह उर्फ राजू महादेव ने अपने पिता स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के दसवें पुण्य तिथि पर रविवार की दोपहर चितविश्राम आवास पर ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच 251 कंबल वितरण किया। कार्यक्रम के सर्वप्रथम अथितियों द्वारा स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि राजीव कुमार ओझा (प्रदेश अध्यक्ष, पूर्वाचल प्रेस क्लब यूपी), विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री किसान, अनमोल सिंह (रामललित सिंह पीजी कालेज कैलहट), राजेंद्र सिंह (पूर्व विधायक, पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रमोद कुमार केशरी और अध्यक्षता कर रहे नागेश कुमार सिंह (एडवोकेट, समाजसेवी) का भव्य स्वागत और सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राजीव ओझा ने बताया कि ठंड में ठिठुर रहे गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। पुत्र वीरेंद्र सिंह ने अपने स्वर्गिय पिता लालबहादुर सिंह के दसवें पुण्य तिथि जो कदम उठाई है नियती में शामिल है।
नागेश सिंह एडवोकेट ने कहा की वीरेंद्र सिंह अपने पिता के पुण्य तिथि पर कंबल वितरण का आयोजन करते हैं अति सराहनीय कदम हैं और कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है, असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र सिंह उर्फ राजू महादेव ने कहा कि गरीबों व असहाय जरूरमंदो को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा। समाज सेवा का कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
कंबल मिलने से वृद्धों में खुशी का माहौल देखा गया और सभी ने समाजसेवी को अपनी ओर से आशीष दिया।
कार्यक्रम के संचालन फणीन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इसी दौरान मुन्नू सिंह, जयप्रकाश सिंह, कौशल सिंह, नीरज पाण्डेय (समाजसेवी), डब्लू सिंह, विकास सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुमन प्रजापति, जेपी मौर्य, योगेश सिंह, राजकुमार जायसवाल आदि मौजूद थे।