News

डैफोडिल्स स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस; 600 बच्चों ने एक साथ जिंगल बेल पर डांस करके स्कूल के माहौल को बनाया खुशनुमा
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
क्रिसमस एक खास त्यौहार है, जिसे ईसाई धर्म के साथ ही अन्य धर्म के लोग भी बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। कहा जाता है कि यह वही दिन है जब ईसा मसीह का जन्म हुआ। इसी दिन सब एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर शुभकामनाएं देते हैं और क्रिसमस कैरोल गाते हैं।
मंगलवार को क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर पब्लिक स्कूल के तीनों ही ब्रांच में क्रिसमस डे मनाया गया। पूरा ही विद्यालय बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजा था ।चारों तरफ खुशियों की लहर थी साथ ही साथ संकटमोचन ब्रांच में करीब 500 सांता क्लॉस बने बच्चों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं में टॉफी चॉकलेट्स व गिफ्ट बांटे। पार्टी मनाने के साथ ही साथ यीशु का बर्थडे केक काटा गया तथा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। 600 बच्चों ने एक साथ जिंगल बेल पर डांस करके स्कूल के माहौल को काफी खुशनुमा बना दिया था। विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने कहाकि छात्रों छात्राओं में सभी त्योहार के महत्व को जानना आवश्यक है तथा विद्यालय ऐसा परिवार होता है जहां बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रीय व सामाजिक त्योहार मनाया जाते हैं। अंत में डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने सभी को क्रिसमस व न्यू ईयर की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!