News

जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा मे अहरौरा, मड़िहान, राजगढ़ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति खराब होने पर शोकाज नोटिस
0 जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमारए उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी लालगंज आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा व सभी विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी जूम एप के माध्यम से उपस्थित रहें। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय तथा लक्ष्य के सापेक्ष दवाओं की उपलब्धतता भी बनाये रखा जाय। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सभी एम0ओ0आई0सी0 प्रगति लाते हुये लक्ष्य की प्राप्ति करें। बैठक में दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा में बताया गया कि दवाए मानक के अनुसार उपलब्ध हैं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा योजनाए आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की फीडिंग पुरूष एवं महिला नसबन्दीए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमए अन्धता निवारणए लेप्रोसी कार्यक्रमए प्रधानमंत्री मात्र वन्दन योजना सहित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिकध्सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने केन्द्र के अन्तर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं को समयान्तर्ग क्रियान्वयन करना सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि अपने अधीनस्थ ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों पर निगरानी करते हुये कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करायें। अन्धता निवारण योजना के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियों में चश्मा का वितरण कराने के साथ ही विकास खण्ड स्तर पर चैपाल लगाकर ग्रामीण किसानों व नागरिको को अन्धता से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाय। उन्होने कहा कि मंत्रा एप पर नियमानुसार डिलीवरी के प्रगति की फीडिंग भी सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड, मंत्रा एप आदि योजनाओं की स्वयं भी समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये आने वाले मरीजों का इलाज करते हुये दवाओं की उपलब्धतता भी सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी डाक्टर संवेदनशील होकर अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें। इस अवसर 102 व 108 एम्बुलेंस की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने स्तर से सभी खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि बन रहे जन्म प्रमाण पत्रों को पंचायत सहायक रजिस्टरों में अंकन अवश्य करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में जिन बच्चों के प्रमाण पत्र नही बने हैं उन सभी बच्चों का नाम खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी सचिवों के माध्यम से सभी बच्चों का सत्यापन करा ले ताकि उन सभी का जन्म प्रमाण बनाया जाए सकें। उन्होंने कहा कि हर माह कितने जन्म प्रमाण बनाए जा रहे है विकास खण्डवार सूची उपलब्ध कराएं। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान अहरौरा, मड़िहान, राजगढ़ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की प्रगति खराब होने पर शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी प्राइवेट अस्पताल है उन सभी अस्पतालों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए एस0एम0आई0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित कराएं। आर0सी0एच0 की समीक्षा में प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरूसण्डी की प्रगति खराब पर होने शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने आशा के मानदेय का ससय भुगतान कराने का निर्देश दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!